ETV Bharat / state

ऑटो-टैक्सी हड़ताल का दूसरा दिन: ना कैब मिल रही- ना ऑटो रिक्शा, आम लोग परेशान - AUTO TAXI STRIKE DELHI - AUTO TAXI STRIKE DELHI

Auto taxi strike in Delhi: दिल्ली में ऑटो-टैक्सी हड़ताल का शुक्रवार को दूसरा दिन है. चक्का जाम के दूसरे दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग कैब बुक कर रहे हैं लेकिन कैब नहीं आ रही है. वहीं ऑटो भी नहीं मिल रहे है. हड़ताल कर रहे ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि सरकार को OLA-UBER पर रोक लगानी चाहिए.

ऑटो-टैक्सी हड़ताल का दूसरा दिन आज, यात्री परेशान
ऑटो-टैक्सी हड़ताल का दूसरा दिन आज, यात्री परेशान (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2024, 12:22 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: ओला, उबर, इंड्राइव और रैपिडो के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में टैक्सी ड्राइवरों ने दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. ऑटो ड्राइवरों के चक्का जाम से आम आदमी को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज हड़ताल का दूसरा दिन है. दिल्ली ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स का कहना है कि ओला, उबर और रैपिडो जैसे कैब एग्रीगेटर्स उनकी रोजी-रोटी पर असर डाल रहे हैं. ड्राइवरों ने ऐप बेस्ड टैक्सी कंपनियों पर शोषण करने का आरोप लगाया है. टैक्सी ड्राइवरों ने दिल्ली और केंद्र सरकार से भी दखल देने की मांग की है.

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी हड़ताल का दूसरा दिन (SOURCE: ETV BHARAT)

ऑटो-टैक्सी हड़ताल से यात्री परेशान
ओला उबर और रैपिडो के खिलाफ हड़ताल की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल जो लोग ओला उबर की राइड बुक कर रहे हैं. राइड बुक नहीं हो रही है, जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्याएं हो रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जम्मू कश्मीर से आए ऋषभ नाम के युवक ने बताया कि वह पिछले 10 से 15 मिनट से ओला उबर की कैब को बुक कर रहे हैं कैब बुक नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि उन्हें नोएडा जाना है लेकिन कब बुक नहीं हो रही है यहां पता चला है कि ऑटो और टैक्सी चालकों की हड़ताल है.

टैक्सी ड्राइवर्स की मांग
टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि ऐप बेस्ड कंपनियां ग्राहकों से कई गुना ज्यादा किराया वसूलती हैं, लेकिन ड्राइवरों को 6 से 9 रुपये प्रति किलोमीटर का ही भुगतान करती हैं. उन्होंने कहा कि कंपनियों की मनमानी की वजह से ड्राइवरों का परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. टैक्सी ड्राइवरों ने केंद्र और दिल्ली सरकार से कंपनियों की मनमानी रोकने की अपील की है. साथ ही सभी प्राइवेट ऐप बंद करके सरकारी ऐप शुरू करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

ये भी पढ़ें- दिल्ली में ऑटो चालकों का दो दिन के लिए चक्का जाम, ऐप आधारित कैब सेवाओं का विरोध

ये भी पढ़ें- शाहबाद डेरी इलाके में 4 साल की मासूम को पड़ोसी ने बनाया हवस का शिकार, आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर में लगाई आग

नई दिल्ली: ओला, उबर, इंड्राइव और रैपिडो के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में टैक्सी ड्राइवरों ने दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. ऑटो ड्राइवरों के चक्का जाम से आम आदमी को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज हड़ताल का दूसरा दिन है. दिल्ली ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स का कहना है कि ओला, उबर और रैपिडो जैसे कैब एग्रीगेटर्स उनकी रोजी-रोटी पर असर डाल रहे हैं. ड्राइवरों ने ऐप बेस्ड टैक्सी कंपनियों पर शोषण करने का आरोप लगाया है. टैक्सी ड्राइवरों ने दिल्ली और केंद्र सरकार से भी दखल देने की मांग की है.

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी हड़ताल का दूसरा दिन (SOURCE: ETV BHARAT)

ऑटो-टैक्सी हड़ताल से यात्री परेशान
ओला उबर और रैपिडो के खिलाफ हड़ताल की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल जो लोग ओला उबर की राइड बुक कर रहे हैं. राइड बुक नहीं हो रही है, जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्याएं हो रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जम्मू कश्मीर से आए ऋषभ नाम के युवक ने बताया कि वह पिछले 10 से 15 मिनट से ओला उबर की कैब को बुक कर रहे हैं कैब बुक नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि उन्हें नोएडा जाना है लेकिन कब बुक नहीं हो रही है यहां पता चला है कि ऑटो और टैक्सी चालकों की हड़ताल है.

टैक्सी ड्राइवर्स की मांग
टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि ऐप बेस्ड कंपनियां ग्राहकों से कई गुना ज्यादा किराया वसूलती हैं, लेकिन ड्राइवरों को 6 से 9 रुपये प्रति किलोमीटर का ही भुगतान करती हैं. उन्होंने कहा कि कंपनियों की मनमानी की वजह से ड्राइवरों का परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. टैक्सी ड्राइवरों ने केंद्र और दिल्ली सरकार से कंपनियों की मनमानी रोकने की अपील की है. साथ ही सभी प्राइवेट ऐप बंद करके सरकारी ऐप शुरू करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

ये भी पढ़ें- दिल्ली में ऑटो चालकों का दो दिन के लिए चक्का जाम, ऐप आधारित कैब सेवाओं का विरोध

ये भी पढ़ें- शाहबाद डेरी इलाके में 4 साल की मासूम को पड़ोसी ने बनाया हवस का शिकार, आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर में लगाई आग

Last Updated : Aug 23, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.