ETV Bharat / state

ऑटो ड्राइवर की बेटी तनुरानी का जलवा, ऑल इंडिया जूडो चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, चीला और अंगाकर रोटी खाकर पाया मुकाम - ऑटो ड्राइवर की बेटी तनुरानी

Auto driver daughter Tanurani Shines भिलाई के ऑटो ड्राइवर की बेटी तनुरानी साहू ने छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है. तनुरानी साहू ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है. इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में देश के 8 यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी पहुंचे थे. Tanurani shines in All India Judo Championship

Auto driver daughter Tanurani Shines
ऑटो ड्राइवर की बेटी तनुरानी का जलवा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 5, 2024, 6:12 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 11:06 PM IST

तनुरानी साहू ने छत्तीसगढ़ का परचम लहराया

भिलाई : भिलाई के ऑटो ड्राइवर की बेटी तनुरानी साहू ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. 25 से 29 फरवरी तक गुवाहाटी में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता में तनुरानी साहू ने सिल्वर मेडल जीता है. इसमें प्रतियोगिता में 8 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.इस प्रतियोगिता में दुर्ग जिले की हेमचंद यूनिवर्सिटी की छात्रा तनुरानी साहू ने हुनर का जलवा बिखेरा. सेमीफाइनल में गुरूनानक देव विश्वविद्यालय के खिलाड़ी को हराकर तनुरानी साहू फाइनल में पहुंची थी. फाइनल में तनुरानी का मुकाबला हरियाणा की चौधरी बेसीलाल यूनिवर्सिटी से हुआ. जहां तनुरानी ने दूसरा स्थान पाकर सिल्वर पदक जीता.

परिवारिक स्थिति है कमजोर : तनुरानी साहू ने ये मुकाम अपनी मेहनत के बूते पाया है. तनु के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं.घर में छह बच्चे हैं. तनु की बड़ी बहन चहन ज्योति और मधु साहू भी खिलाड़ी हैं. तनु की बड़ी बहन ने ही पहले जूडो खेलना शुरु किया.इसके बाद तनु ने इस खेल में जौहर दिखाया. तनु की दूसरी बहन मधु पढ़ाई के साथ-साथ जूडो मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देती हैं.तनुरानी के पिता अपनी बेटियों की उपलब्धि से बेहद खुश हैं.

''मैं अपनी बेटियों की उपलब्धि से खुश हूं. मेरी 6 बेटियां हैं. तीन बेटी खेल में है. ऊपर वाले के ऊपर पूरा भरोसा है.आगे जो भी हो सकेगा बेटियों के लिए करूंगा''- सुनील साहू,तनु के पिता

बिना स्पेशल डाइट के हासिल की उपलब्धि : तनुरानी साहू को स्पेशल डाइट नहीं मिलता. स्पेशल डाइट के नाम पर वो चीला और अंगाकर रोटी खाती है.तनुरानी सुबह और शाम 4-4 घंटे की कड़ी मेहनत करती है. पिछले छह माह से तनु इस प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटी थी. तनुरानी साहू के कोच विजय नाग और आरडेसी जुडो एकेडमी के सचिव श्वेता जाग ने भी तनु की तारीफ की है. कोच के मुताबिक तनु बिना किसी स्पेशल डाइट के घर की आर्थिक स्थिति का सामना करते हुए मेहनत कर रही है.यदि तनु को स्पेशल डाइट मिले तो वो ओलंपिक तक जा सकती है.तनु का मानना है कि वो एक दिन बड़ा मुकाम जरुर हासिल करेंगी.

'ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता में मुझे सिल्वर मेडल मिला है. मुझे काफी खुशी हो रही है.थोड़ा और मेहनत करती तो मेरा गोल्ड आता.कोई बात नहीं आगे और मेहनत करुंगी.' - तनुरानी साहू, सिल्वर पदक विजेता

भिलाई में हुआ भव्य स्वागत : आल इंडिया प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाली तनुरानी का भिलाई में भव्य स्वागत हुआ.भिलाई की बेटी तनुरानी की उपलब्धि के लिए उसका सम्मान किया गया. तनुरानी ने ऑल इंडिया जूडो प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के हेमचंद यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया था.

मुंगेली में प्रदीप मिश्रा से शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, सरकार ने दिया है राज्य अतिथि का दर्जा
छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना, बिलासपुर से आस्था स्पेशल ट्रेन रामभक्तों को लेकर रवाना
अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर से रवाना, CM साय ने दिखाई हरी झंडी

तनुरानी साहू ने छत्तीसगढ़ का परचम लहराया

भिलाई : भिलाई के ऑटो ड्राइवर की बेटी तनुरानी साहू ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. 25 से 29 फरवरी तक गुवाहाटी में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता में तनुरानी साहू ने सिल्वर मेडल जीता है. इसमें प्रतियोगिता में 8 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.इस प्रतियोगिता में दुर्ग जिले की हेमचंद यूनिवर्सिटी की छात्रा तनुरानी साहू ने हुनर का जलवा बिखेरा. सेमीफाइनल में गुरूनानक देव विश्वविद्यालय के खिलाड़ी को हराकर तनुरानी साहू फाइनल में पहुंची थी. फाइनल में तनुरानी का मुकाबला हरियाणा की चौधरी बेसीलाल यूनिवर्सिटी से हुआ. जहां तनुरानी ने दूसरा स्थान पाकर सिल्वर पदक जीता.

परिवारिक स्थिति है कमजोर : तनुरानी साहू ने ये मुकाम अपनी मेहनत के बूते पाया है. तनु के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं.घर में छह बच्चे हैं. तनु की बड़ी बहन चहन ज्योति और मधु साहू भी खिलाड़ी हैं. तनु की बड़ी बहन ने ही पहले जूडो खेलना शुरु किया.इसके बाद तनु ने इस खेल में जौहर दिखाया. तनु की दूसरी बहन मधु पढ़ाई के साथ-साथ जूडो मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देती हैं.तनुरानी के पिता अपनी बेटियों की उपलब्धि से बेहद खुश हैं.

''मैं अपनी बेटियों की उपलब्धि से खुश हूं. मेरी 6 बेटियां हैं. तीन बेटी खेल में है. ऊपर वाले के ऊपर पूरा भरोसा है.आगे जो भी हो सकेगा बेटियों के लिए करूंगा''- सुनील साहू,तनु के पिता

बिना स्पेशल डाइट के हासिल की उपलब्धि : तनुरानी साहू को स्पेशल डाइट नहीं मिलता. स्पेशल डाइट के नाम पर वो चीला और अंगाकर रोटी खाती है.तनुरानी सुबह और शाम 4-4 घंटे की कड़ी मेहनत करती है. पिछले छह माह से तनु इस प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटी थी. तनुरानी साहू के कोच विजय नाग और आरडेसी जुडो एकेडमी के सचिव श्वेता जाग ने भी तनु की तारीफ की है. कोच के मुताबिक तनु बिना किसी स्पेशल डाइट के घर की आर्थिक स्थिति का सामना करते हुए मेहनत कर रही है.यदि तनु को स्पेशल डाइट मिले तो वो ओलंपिक तक जा सकती है.तनु का मानना है कि वो एक दिन बड़ा मुकाम जरुर हासिल करेंगी.

'ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता में मुझे सिल्वर मेडल मिला है. मुझे काफी खुशी हो रही है.थोड़ा और मेहनत करती तो मेरा गोल्ड आता.कोई बात नहीं आगे और मेहनत करुंगी.' - तनुरानी साहू, सिल्वर पदक विजेता

भिलाई में हुआ भव्य स्वागत : आल इंडिया प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतने वाली तनुरानी का भिलाई में भव्य स्वागत हुआ.भिलाई की बेटी तनुरानी की उपलब्धि के लिए उसका सम्मान किया गया. तनुरानी ने ऑल इंडिया जूडो प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के हेमचंद यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया था.

मुंगेली में प्रदीप मिश्रा से शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, सरकार ने दिया है राज्य अतिथि का दर्जा
छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना, बिलासपुर से आस्था स्पेशल ट्रेन रामभक्तों को लेकर रवाना
अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर से रवाना, CM साय ने दिखाई हरी झंडी
Last Updated : Mar 5, 2024, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.