ETV Bharat / state

हरियाणा में ऑटो ड्राइवर की गुंडागर्दी, स्कूल बस में घुसकर बस ड्राइवर को पीटा, CCTV में कैद वीडियो - AUTO DRIVER ATTACK BUS DRIVER

हरियाणा में ऑटो ड्राइवर ने स्कूल बस में घुसकर ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की है. पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.

Etv Bharat
हरियाणा में बस ड्राइवर को ऑटो ड्राइवर ने पीटा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 23, 2024, 6:56 PM IST

हिसार : हरियाणा के हिसार में एक ऑटो ड्राइवर ने गुंडागर्दी करते हुए बस ड्राइवर के साथ मारपीट की. पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.

ऑटो ड्राइवर ने की मारपीट : हिसार में ऑटो ड्राइवर ने स्कूल बच्चों से भरी बस के ड्राइवर पर हमला कर दिया. इस दौरान बस की लेडी कंडक्टर ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. बस के ड्राइवर ने ऑटो ड्राइवर के खिलाफ हिसार अर्बन एस्टेट थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. जानकारी के अनुसार मिल गेट का रहने वाला बस ड्राइवर राजकुमार निजी स्कूल में बस चलाने का काम करता है. पुलिस को दी गई शिकायत में उसने कहा है कि वो हिसार के सेक्टर-14 क्लॉथ मार्केट, नागोरी गेट एरिया से बच्चों को लाने और छोड़ने का काम करता है. 22 नवंबर की सुबह वो रोज की तरह रोज की तरह डाबडा चौक से स्कूल की तरफ जा रहा था. उसके साथ बस में लेडी कंडक्टर भी मौजूद थी. बस जब संत कबीर स्कूल के सामने पहुंची तो एक ऑटो वाला हॉर्न बजाते हुए आया और उसने बस के सामने अपनी ऑटो खड़ी कर दी. इसके बाद ऑटो वाला शख्स बस की खिड़की पर चढ़ गया और हाथापाई करने लगा.

CCTV में कैद वीडियो (Etv Bharat)

बस ड्राइवर को पीटा : मारपीट के दौरान उन्होंने ऑटो वाले से कहा कि अगर आपको कोई बात करनी है तो स्कूल चले आओ. इसके बाद ऑटो वाला स्कूल पहुंचा और बस के अंदर घुसकर उससे मारपीट करने लगा. इस दौरान बस की कंडक्टर ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना और जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया. मारपीट में घायल होने के बाद बस ड्राइवर को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ड्राइवर की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे रोड रेज का मामला मान रही है. माना जा रहा है कि ऑटो वाले को बस ड्राइवर ने साइड नहीं दी तो उसने मारपीट की.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर अब आएगा मज़ा, पैनोरमिक व्यू में जल्द देख सकेंगे हसीन वादियां

ये भी पढ़ें : जानें कब और क्यों मनाई जाती है दर्श अमावस्या, इस दिन पूजा करने से पितृदोष से मिलती है मुक्ति

ये भी पढ़ें : हरियाणा का एक घर बना सबके लिए "अजूबा"! बीच सड़क बना डाला मकान, लोग देख हैरान

हिसार : हरियाणा के हिसार में एक ऑटो ड्राइवर ने गुंडागर्दी करते हुए बस ड्राइवर के साथ मारपीट की. पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.

ऑटो ड्राइवर ने की मारपीट : हिसार में ऑटो ड्राइवर ने स्कूल बच्चों से भरी बस के ड्राइवर पर हमला कर दिया. इस दौरान बस की लेडी कंडक्टर ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. बस के ड्राइवर ने ऑटो ड्राइवर के खिलाफ हिसार अर्बन एस्टेट थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. जानकारी के अनुसार मिल गेट का रहने वाला बस ड्राइवर राजकुमार निजी स्कूल में बस चलाने का काम करता है. पुलिस को दी गई शिकायत में उसने कहा है कि वो हिसार के सेक्टर-14 क्लॉथ मार्केट, नागोरी गेट एरिया से बच्चों को लाने और छोड़ने का काम करता है. 22 नवंबर की सुबह वो रोज की तरह रोज की तरह डाबडा चौक से स्कूल की तरफ जा रहा था. उसके साथ बस में लेडी कंडक्टर भी मौजूद थी. बस जब संत कबीर स्कूल के सामने पहुंची तो एक ऑटो वाला हॉर्न बजाते हुए आया और उसने बस के सामने अपनी ऑटो खड़ी कर दी. इसके बाद ऑटो वाला शख्स बस की खिड़की पर चढ़ गया और हाथापाई करने लगा.

CCTV में कैद वीडियो (Etv Bharat)

बस ड्राइवर को पीटा : मारपीट के दौरान उन्होंने ऑटो वाले से कहा कि अगर आपको कोई बात करनी है तो स्कूल चले आओ. इसके बाद ऑटो वाला स्कूल पहुंचा और बस के अंदर घुसकर उससे मारपीट करने लगा. इस दौरान बस की कंडक्टर ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना और जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया. मारपीट में घायल होने के बाद बस ड्राइवर को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ड्राइवर की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे रोड रेज का मामला मान रही है. माना जा रहा है कि ऑटो वाले को बस ड्राइवर ने साइड नहीं दी तो उसने मारपीट की.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर अब आएगा मज़ा, पैनोरमिक व्यू में जल्द देख सकेंगे हसीन वादियां

ये भी पढ़ें : जानें कब और क्यों मनाई जाती है दर्श अमावस्या, इस दिन पूजा करने से पितृदोष से मिलती है मुक्ति

ये भी पढ़ें : हरियाणा का एक घर बना सबके लिए "अजूबा"! बीच सड़क बना डाला मकान, लोग देख हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.