ETV Bharat / state

शादियों का शुभ सीजन आया, सोने चांदी के रेट में उतार चढ़ाव जारी - AUSPICIOUS SEASON OF WEDDINGS

देवउठनी एकादशी के बाद से शादियों के सीजन की शुरुआत हो गई है. सर्राफा मार्केट में रौनक देखने को मिल रही है.

AUSPICIOUS SEASON OF WEDDINGS
शादियों के शुभ सीजन चमका गहनों का बाजार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2024, 6:17 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 6:25 AM IST

रायपुर: हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक देवउठनी एकादशी से मैरिज के सीजन की शुरुआत हो जाती है. वैवाहिक सीजन और शुभ कार्यों की शुरुआत के साथ ही सर्राफा मार्केट में भी रौनक बढ़ने लगती है. 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी का पर्व पूरा हुआ. उसके बाद से अब लोग शादी विवाह समेत शुभ कार्यों के लिए खरीदारी कर रहे हैं. सर्राफा बाजार में सोने चांदी के रेट में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले एक सप्ताह के दौरान चांदी प्रति किलोग्राम 4100 रुपए कम हुआ है. वही सोना प्रति 10 ग्राम 3400 रुपए की कमी आई है. सोने और चांदी के दाम कम होने के पीछे कारण स्टॉकिस्ट और निवेशक की मुनाफा वसूली है. स्टॉकिस्ट और निवेशक दीपावली त्यौहार में माल बेचने के बाद फिर से खरीदी कर रहे हैं.

सर्राफा बाजार में तेजी: शादी का सीजन शुरू होने से सर्राफा बाजार में तेजी आ गई है. रायपुर के सर्राफा व्यापारी तरुण कोचर ने बताया कि "देवउठनी एकादशी के बाद शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. वैवाहिक सीजन को देखते हुए सर्राफा बाजार में ग्राहकी भी अच्छी है. एक सप्ताह के दौरान सोने और चांदी के दाम पहले की तुलना में कम हुए हैं. जिस वजह से ग्राहक भी सराफा मार्केट पहुंच रहे हैं. मार्केट में लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड ज्यादा है, जो ग्राहकों की बजट की पहुंच में रहता है. लोगों में सोने चांदी की खरीदी को लेकर रुचि बरकरार है"

सोने चांदी के रेट में जारी है उतार चढ़ाव (ETV BHARAT)
People Shopping For Jewelry
गहनों की खरीदारी करते लोग (ETV BHARAT)

पिछले एक सप्ताह के दौरान चांदी प्रति किलोग्राम 4100 रूपये कम हुआ है. वही सोने की बात करें तो सोने में प्रति 10 ग्राम 3400 रुपए की कमी आई है. सोने और चांदी के दाम में गिरावट आने के पीछे स्टॉकिस्ट और निवेशक सोना और चांदी में मुनाफा वसूली है. निवेशक और स्टॉकिस्ट दीपावली त्यौहार में माल बेचने के बाद फिर से खरीदी कर रहे हैं: हरख मालू, पूर्व अध्यक्ष, रायपुर सराफा एसोसिएशन

Gold and silver markets are booming
सोने चांदी के बाजार में रौनक (ETV BHARAT)

छत्तीसगढ़ में सोने चांदी के रेट जानिए

  1. 7 नवंबर को गोल्ड 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 79800 रुपये था. चांदी प्रति किलोग्राम 94600 रुपये पर था.
  2. 8 नवंबर को सोने का रेट 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 80400 रुपये पर पहुंचा. वहीं सिल्वर का रेट प्रति किलोग्राम 94800 रुपये हो गया.
  3. 11 नवंबर को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 78400 रुपये था. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 91700 रुपये पर पहुंच गया.
  4. 12 नवंबर को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 77850 रुपए था. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 92000 रुपये पहुंचा
  5. 13 नवंबर को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 77500 रुपये पर था. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 90500 रुपए के स्तर पर आया
  6. 14 नवंबर को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 76500 रुपये हुआ. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 90500 रुपये पर पहुंचा
  7. 15 नवंबर को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 76400 रुपये पर आया. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 90500 रुपये पर पहुंचा

शादी के सीजन और शुभ कार्यों में सोने, चांदी और आभूषणों की खरीदी में इजाफा होने की उम्मीद है. रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के दूसरे शहरों के सर्राफा बाजार में सोने चांदी में तेजी देखने को मिल रही है.


त्योहारी सीजन के बाद सोना चांदी हुआ सस्ता, कीमतों में उतार चढ़ाव रहेगा जारी

नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में बदले हालात, 21 साल बाद आदिवासी घर वापसी की बना रहे योजना

टाइगर डेथ केस ऑफ कोरिया, जांच में बाघ के शरीर से नहीं मिले जहर के अंश

रायपुर: हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक देवउठनी एकादशी से मैरिज के सीजन की शुरुआत हो जाती है. वैवाहिक सीजन और शुभ कार्यों की शुरुआत के साथ ही सर्राफा मार्केट में भी रौनक बढ़ने लगती है. 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी का पर्व पूरा हुआ. उसके बाद से अब लोग शादी विवाह समेत शुभ कार्यों के लिए खरीदारी कर रहे हैं. सर्राफा बाजार में सोने चांदी के रेट में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले एक सप्ताह के दौरान चांदी प्रति किलोग्राम 4100 रुपए कम हुआ है. वही सोना प्रति 10 ग्राम 3400 रुपए की कमी आई है. सोने और चांदी के दाम कम होने के पीछे कारण स्टॉकिस्ट और निवेशक की मुनाफा वसूली है. स्टॉकिस्ट और निवेशक दीपावली त्यौहार में माल बेचने के बाद फिर से खरीदी कर रहे हैं.

सर्राफा बाजार में तेजी: शादी का सीजन शुरू होने से सर्राफा बाजार में तेजी आ गई है. रायपुर के सर्राफा व्यापारी तरुण कोचर ने बताया कि "देवउठनी एकादशी के बाद शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. वैवाहिक सीजन को देखते हुए सर्राफा बाजार में ग्राहकी भी अच्छी है. एक सप्ताह के दौरान सोने और चांदी के दाम पहले की तुलना में कम हुए हैं. जिस वजह से ग्राहक भी सराफा मार्केट पहुंच रहे हैं. मार्केट में लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड ज्यादा है, जो ग्राहकों की बजट की पहुंच में रहता है. लोगों में सोने चांदी की खरीदी को लेकर रुचि बरकरार है"

सोने चांदी के रेट में जारी है उतार चढ़ाव (ETV BHARAT)
People Shopping For Jewelry
गहनों की खरीदारी करते लोग (ETV BHARAT)

पिछले एक सप्ताह के दौरान चांदी प्रति किलोग्राम 4100 रूपये कम हुआ है. वही सोने की बात करें तो सोने में प्रति 10 ग्राम 3400 रुपए की कमी आई है. सोने और चांदी के दाम में गिरावट आने के पीछे स्टॉकिस्ट और निवेशक सोना और चांदी में मुनाफा वसूली है. निवेशक और स्टॉकिस्ट दीपावली त्यौहार में माल बेचने के बाद फिर से खरीदी कर रहे हैं: हरख मालू, पूर्व अध्यक्ष, रायपुर सराफा एसोसिएशन

Gold and silver markets are booming
सोने चांदी के बाजार में रौनक (ETV BHARAT)

छत्तीसगढ़ में सोने चांदी के रेट जानिए

  1. 7 नवंबर को गोल्ड 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 79800 रुपये था. चांदी प्रति किलोग्राम 94600 रुपये पर था.
  2. 8 नवंबर को सोने का रेट 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 80400 रुपये पर पहुंचा. वहीं सिल्वर का रेट प्रति किलोग्राम 94800 रुपये हो गया.
  3. 11 नवंबर को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 78400 रुपये था. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 91700 रुपये पर पहुंच गया.
  4. 12 नवंबर को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 77850 रुपए था. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 92000 रुपये पहुंचा
  5. 13 नवंबर को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 77500 रुपये पर था. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 90500 रुपए के स्तर पर आया
  6. 14 नवंबर को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 76500 रुपये हुआ. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 90500 रुपये पर पहुंचा
  7. 15 नवंबर को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 76400 रुपये पर आया. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 90500 रुपये पर पहुंचा

शादी के सीजन और शुभ कार्यों में सोने, चांदी और आभूषणों की खरीदी में इजाफा होने की उम्मीद है. रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के दूसरे शहरों के सर्राफा बाजार में सोने चांदी में तेजी देखने को मिल रही है.


त्योहारी सीजन के बाद सोना चांदी हुआ सस्ता, कीमतों में उतार चढ़ाव रहेगा जारी

नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में बदले हालात, 21 साल बाद आदिवासी घर वापसी की बना रहे योजना

टाइगर डेथ केस ऑफ कोरिया, जांच में बाघ के शरीर से नहीं मिले जहर के अंश

Last Updated : Nov 16, 2024, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.