अलीगढ़ : अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क के मामू भांजा इलाके में लाठी डंडों से पीट-पीट कर हुई औरंगजेब की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को सपा प्रतिनिधि मंडल के सदस्य थाना ऊपर कोट कोतवाली इलाके के घास की मंडी रंगरेजान मोहल्ला स्थित औरंगजेब के घर पहुंचे और परिजनों की मदद का आश्वासन दिया. संभल से सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल औरंगजेब के घर पहुंचा. इस दौरान सपा सांसद ने सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की. सांसद ने कहा कि इस लड़ाई को वह विधानसभा से लेकर लोकसभा तक लड़ने के लिए तैयार हैं.
सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा. इस लड़ाई को पार्टी हर स्तर पर लड़ने के लिए तैयार है. सांसद परिजनों को औरंगजेब हत्याकांड मामले में न्याय दिलाने और न्याय के लिए लड़ाई लड़ने का पूर्ण आश्वासन दिया गया है.
औरंगजेब की बहन जकिया का कहना है कि अभी तक न्याय नहीं मिला है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाएगा, तब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा. जकिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला कर सजा देने की मांग की है. जकिया का कहना है कि इकलौते भाई की हत्या के बाद मां की देखरेख करने को कोई नहीं रहा. ऐसे में सरकार को मदद के लिए आगे आना चाहिए.
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, ईंट से वार कर उतारा था मौत के घाट