ETV Bharat / state

औरंगजेब के परिजनों से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, अजय राय का बड़ा बयान, कहा- योगी सरकार में बढ़ रहे अन्याय, अत्याचार - Auranzeb Murder Case Aligarh

अलीगढ़ के चर्चित औरंगजेब हत्याकांड का मामला लगातार गरमाता रहा है पहले सपा के सांसद ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की थी अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस के दो सांसद इमरान मसूद और तनुज पुनिया भी साथ रहे. सभी नेताओं ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अजय राय ने औरंगजेब हत्याकांड के बहाने यूपी सरकार पर साधा निशाना
अजय राय ने औरंगजेब हत्याकांड के बहाने यूपी सरकार पर साधा निशाना (PHOTO credits ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 6:32 PM IST

अलीगढ़ में औरंगजेब के परिवार वालों से मिले कांग्रेसी (video credits ETV BHARAT)

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले मामू भांजा इलाके में औरंगजेब हत्याकांड को लेकर यूपी की सियासत लगातार गरमाया हुआ है. समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस का बड़ा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा. डेलिगेशन पीसीसी चीफ अजय राय के नेतृत्व में पहुंचा था जिसमें पार्टी के दो सांसद इमरान मसूद और तनुज पुनिया भी साथ में थे. इस दौरान अजय राय ने कहा की, यह सरकार अत्याचार और अन्याय कर रही है. कांग्रेस राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में काम कर रही है. देश में भाईचारा के वातावरण को मजबूत बनाएंगे. उन्होंने कहा कि, इस हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट की सीटिंग जज से होनी चाहिए.

यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि, पार्टी के दो सांसदों के साथ चोरी के शक में औरंगजेब की पिटाई से मौत के मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. पहले भी कांग्रेस के लोग पीड़ित परिवार से मिले हैं और शनिवार को दो सांसद इमरान मसूद और तनुज पुनिया के साथ पीड़ित परिवार से मिले हैं. उन्होंने कहा की, परिवार को न्याय मिलेगा. इस मामले को संसद में उठाया जाएगा.

वहीं, सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि, यह समाज के सौहार्द को तोड़ने वाली घटना है, और इन घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए शासन - प्रशासन से बात करेंगे. यह बहुत दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि यह घटना पार्लियामेंट में उठाएंगे. वहीं मृतक औरंगजेब और उसके साथियों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज होने के सवाल पर कहा कि, यह पुलिस का खेल है. और यह चलता रहता है. जो मर गया है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

बता दें कि, मृतक औरंगजेब सहित 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी लोगों के खिलाफ डकैती, छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया. कारोबारी की पत्नी की तहरीर पर छेड़छाड़ और डकैती में केस दर्ज थाना गांधी पार्क में दर्ज हुआ है. इस घटना के बाद बीजेपी विधायक मुक्ता संजीव राजा ने मृतक औरंगजेब के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठी थी.

ये भी पढ़ें:औरंगजेब के परिवार से मिले सपा सांसद, कहा- योगी सरकार दे 1 करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी - aurangzeb murder case aligarh

अलीगढ़ में औरंगजेब के परिवार वालों से मिले कांग्रेसी (video credits ETV BHARAT)

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले मामू भांजा इलाके में औरंगजेब हत्याकांड को लेकर यूपी की सियासत लगातार गरमाया हुआ है. समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस का बड़ा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा. डेलिगेशन पीसीसी चीफ अजय राय के नेतृत्व में पहुंचा था जिसमें पार्टी के दो सांसद इमरान मसूद और तनुज पुनिया भी साथ में थे. इस दौरान अजय राय ने कहा की, यह सरकार अत्याचार और अन्याय कर रही है. कांग्रेस राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में काम कर रही है. देश में भाईचारा के वातावरण को मजबूत बनाएंगे. उन्होंने कहा कि, इस हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट की सीटिंग जज से होनी चाहिए.

यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि, पार्टी के दो सांसदों के साथ चोरी के शक में औरंगजेब की पिटाई से मौत के मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. पहले भी कांग्रेस के लोग पीड़ित परिवार से मिले हैं और शनिवार को दो सांसद इमरान मसूद और तनुज पुनिया के साथ पीड़ित परिवार से मिले हैं. उन्होंने कहा की, परिवार को न्याय मिलेगा. इस मामले को संसद में उठाया जाएगा.

वहीं, सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि, यह समाज के सौहार्द को तोड़ने वाली घटना है, और इन घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए शासन - प्रशासन से बात करेंगे. यह बहुत दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि यह घटना पार्लियामेंट में उठाएंगे. वहीं मृतक औरंगजेब और उसके साथियों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज होने के सवाल पर कहा कि, यह पुलिस का खेल है. और यह चलता रहता है. जो मर गया है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

बता दें कि, मृतक औरंगजेब सहित 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी लोगों के खिलाफ डकैती, छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया. कारोबारी की पत्नी की तहरीर पर छेड़छाड़ और डकैती में केस दर्ज थाना गांधी पार्क में दर्ज हुआ है. इस घटना के बाद बीजेपी विधायक मुक्ता संजीव राजा ने मृतक औरंगजेब के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठी थी.

ये भी पढ़ें:औरंगजेब के परिवार से मिले सपा सांसद, कहा- योगी सरकार दे 1 करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी - aurangzeb murder case aligarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.