कोडरमा: जिले में हुए दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला है. जिन दो लोगों की मौत हुई है, वो दोनों रिश्ते में चाची-भतीजे थे. घटना नवलशाही इलाके में हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
बता दें कि नवलशाही में एक सड़क हादसे में चाची और भतीजे की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवलशाही थाना क्षेत्र के ताराटांड़ के रहने वाली एक महिला घरेलू विवाद को लेकर अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से नवलशाही थाना पहुंची थी. थाना में आवेदन देकर अपने घर लौट रही थी, इसी दौरान थाना से बाहर निकलते ही महिला और उसके भतीजे को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद डाला और घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
इस घटना में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया. इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है और आक्रोशित लोगों ने कोडरमा-गिरिडीह रोड को जाम कर दिया है. आक्रोशित लोगों की मांग है कि मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था, इसलिए उसे मुआवजा दिया जाए. फिलहाल नवलशाही पुलिस मौके पर पहुच चुकी हैं और आक्रोशित लोगो को समझाने-बुझाने के प्रयास में जुटी है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः
स्टेट लेवल फुटबॉल खिलाड़ी की मौत, सड़क दुर्घटना में गयी जान - accident Dead in Lohardaga
हादसा या हत्या! बिहार के युवक की नेशनल हाइवे पर संदिग्ध हालत में मौत - Road Accident in Palamu