नई दिल्ली: नार्थ दिल्ली के रामजस कॉलेज के गेट पर बेकाबू ऑडी कार ने दो लोगों को कुचल दिया. कार दोनों लोगों को 10 मीटर तक घसीटते हुए कॉलेज के गेट पर खंभे से जा टकराई. इस हादसे में घायल दोनों लोगों को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. देर शाम गोविंद (45) नाम के एक घायल शख्स को एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई. मृतक गोविंद पेशे से रिक्शा चालक था, जोकि बुराड़ी के मुकुंदपुर इलाके का रहने वाला है. पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.
नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया मौरिस नगर थाने को दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. पीसीआर कॉल के प्राप्त होने के बाद थाने के आईओ तुरंत रामजस कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंचे जहां एक सफेद ऑडी क्यू 3 कार नंबर डीएल 3 सीसीपी... दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली.
बेंच पर बैठे थे दोनों
जांच पता चला कि ऑडी के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था और दो लोगों को टक्कर मार दी थी. इनकी पहचान गोविंद (45) पुत्र देवेश चंद्र और अशोक पुत्र पोखर दास के रूप में की गई. यह दोनों ही बेंच पर बैठे थे और रिक्शा चालक हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए हिंदू राव अस्पताल भेजा गया. घायल गोविंद को बाद में एलएनजेपी में रेफर कर दिया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.
डीसीपी ने बताया कि आरोपी ड्राइवर वीरेंद्र मेहता (56) निवासी मुखर्जी नगर दिल्ली को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. वीरेंद्र मेहता पेशे से वकील हैं. मेडिकल जांच में अल्कोहल का पता नहीं चला है, हालांकि एफएसएल जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- पदयात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को डीसीएम ने मारी टक्कर, तीन की मौत