ETV Bharat / state

सावधान! अब बिजली नहीं गैस कनेक्शन काटने आ रहे फ्रॉड कॉल, जानिए इस साइबर ठगी से बचने के उपाय - LUCKNOW PNG CYBER FRAUD - LUCKNOW PNG CYBER FRAUD

उत्तर प्रदेश में अब लोगों को बिजली नहीं गैस कनेक्शन काटने की धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. जिसके जाल में फंसकर लोग ठगी के शिकार बन रहे हैं. जबकी आए दिन लोगों को सावधान किया जा रहा है कि, कंपनियों की ओर से कोई भी कॉल नहीं किया जाता है. ऐसे धमकी भरे फोन कॉल या मैसेज से सचेत रहें और उन उपायों का इस्तामाल करें जिससे आप इस तरह की ठगी से बच सकते हैं.

साइबर ठग से बचने के जाने उपाय
साइबर ठग से बचने के जाने उपाय (PHOTO credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 7:39 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहले लोगों बिजली कनेक्शन काटने के धमकी भरे कॉल या मैसेज आते थे. जिसका कई लोग आसानी से शिकार बनकर अपना अकाउंट खाली करवा बैठते थे. लेकिन साइबर जालसाजों के खिलाफ चलाए गए जागरुकता अभियान के चलते लोग जागरुक हुए और ऐसे ठगी के मामलों में कमी आई. लेकिन अब जालसाजों ने नया पैंतरा चला है. रोजाना लखनऊ के साइबर सेल में सैकड़ों शिकायतें आ रही है कि, उन्हें घरेलू पीएनजी गैस का कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है. फिर उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जा रहे. ऐसे में अब साइबर पुलिस फिर से सतर्क हो गई है और इस गैंग की तलाश में जुट गई है.

केस नंबर वन: राजधानी के विकास नगर में रहने वाले मोहम्मद कलीम के पास एक मैसेज आया. जिसमें लिखा था कि, 'प्रिय उपभोक्ता आपके PNG गैस कनेक्शन का बिल अपडेट नहीं हुआ है, ऐसे में आपका गैस कनेक्शन काट दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप दिए नंबर पर कॉल कर सकते है'. कलीम ने दिए गए नंबर पर कॉल की और कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने कलीम से AnyDesk एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई और थोड़ी ही देर में उनके अकाउंट से 23 हजार रुपए गायब हो गए

केस नंबर टू: गोमतीनगर के राहुल अग्रवाल के पास रात करीब साढ़े नौ बजे एक नंबर से कॉल आई और उसने खुद को गैस कंपनी का अधिकारी बताया. कॉलर ने राहुल को बताया कि उनका बिल पेंडिंग है और कनेक्शन काटने का डर दिखाकर तत्काल ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन देता है. राहुल ने कहा कि उन्होंने अभी ही बिल जमा किया है तो कॉलर ने उनसे भी AnyDesk एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई. जिसके बाद चालाकी से उनके 43,500 रुपए खाते से उड़ा लिए.

फ्रॉड कॉल से रहें सावधान
फ्रॉड कॉल से रहें सावधान (PHOTO credits ETV Bharat)
साइबर फ्रॉड से कैसे बचें : साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे के मुताबिक, बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखा कर ये साइबर अपराधी न सिर्फ आम लोगों को बल्कि जज, पुलिस और आइएएस अफसरों तक को ठग चुके हैं, जिस तरीके और टाइमिंग पर ये कॉल करते है कोई भी घबराहट में इनके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो सकते हैं. अब जब जागरूकता फैली तो उनका यह पैंतरा लोगों पर चलना बंद हो गया. ऐसे में अब उन्होंने गैस कनेक्शन काटने की चाल चली है. ऐसे में सबसे पहले घबराना नहीं है. यदि ऐसे मैसेज आते है तो उसमें दिए गए नंबर पर कॉल नहीं करना है. यदि आपको अपने बिल स्टेट्स चेक करना है तो अपनी गैस एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही करें. हो सके तो इस तरह के मैसेज को इग्नोर करें। मैसेज में अगर लिंक हो तो उस पर बिल्कुल क्लिक नहीं करना. गैस एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी अपने बिल स्टेट्स जान सकते हैं. इतना ही नहीं यदि गैस कनेक्शन के बिल को लेकर कोई कॉल आती है तो कॉलर के कहने कर कोई ऐप डाउनलोड मत करना.

शाम 7 से 10 बजे के बीच क्यों कॉल करते ठग: लखनऊ साइबर सेल प्रभारी सतीश साहू कहते हैं कि, बीते एक महीने से गैस कनेक्शन काटने की धमकी देकर हुई ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसमें कई चीजे है जो सभी मामलों में कॉमन है जिसमें खास कर टाइमिंग. ये ठग शाम सात से दस के बीच में कॉल कर रहे हैं. जिस वक्त आमतौर पर घरों में खाना बनाया जाता है. ऐसे में कोई भी नहीं चाहेगा कि खाना बनते समय अचानक गैस कनेक्शन कट जाए. लिहाजा लोग उनकी बातों में आते हैं और फिर ठगी का शिकार हो जा रहे हैं. फिलहाल टीम इस केस पर काम कर रही है, हम इस गैंग का जल्द भंडाफोड़ करेंगे.


ये भी पढ़ें:साइबर ठगी हुई हो तो जान लीजिए किस थाने में कैसे करें शिकायत, 18 थानों की लिस्ट और नंबर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहले लोगों बिजली कनेक्शन काटने के धमकी भरे कॉल या मैसेज आते थे. जिसका कई लोग आसानी से शिकार बनकर अपना अकाउंट खाली करवा बैठते थे. लेकिन साइबर जालसाजों के खिलाफ चलाए गए जागरुकता अभियान के चलते लोग जागरुक हुए और ऐसे ठगी के मामलों में कमी आई. लेकिन अब जालसाजों ने नया पैंतरा चला है. रोजाना लखनऊ के साइबर सेल में सैकड़ों शिकायतें आ रही है कि, उन्हें घरेलू पीएनजी गैस का कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है. फिर उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जा रहे. ऐसे में अब साइबर पुलिस फिर से सतर्क हो गई है और इस गैंग की तलाश में जुट गई है.

केस नंबर वन: राजधानी के विकास नगर में रहने वाले मोहम्मद कलीम के पास एक मैसेज आया. जिसमें लिखा था कि, 'प्रिय उपभोक्ता आपके PNG गैस कनेक्शन का बिल अपडेट नहीं हुआ है, ऐसे में आपका गैस कनेक्शन काट दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप दिए नंबर पर कॉल कर सकते है'. कलीम ने दिए गए नंबर पर कॉल की और कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने कलीम से AnyDesk एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई और थोड़ी ही देर में उनके अकाउंट से 23 हजार रुपए गायब हो गए

केस नंबर टू: गोमतीनगर के राहुल अग्रवाल के पास रात करीब साढ़े नौ बजे एक नंबर से कॉल आई और उसने खुद को गैस कंपनी का अधिकारी बताया. कॉलर ने राहुल को बताया कि उनका बिल पेंडिंग है और कनेक्शन काटने का डर दिखाकर तत्काल ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन देता है. राहुल ने कहा कि उन्होंने अभी ही बिल जमा किया है तो कॉलर ने उनसे भी AnyDesk एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई. जिसके बाद चालाकी से उनके 43,500 रुपए खाते से उड़ा लिए.

फ्रॉड कॉल से रहें सावधान
फ्रॉड कॉल से रहें सावधान (PHOTO credits ETV Bharat)
साइबर फ्रॉड से कैसे बचें : साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे के मुताबिक, बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखा कर ये साइबर अपराधी न सिर्फ आम लोगों को बल्कि जज, पुलिस और आइएएस अफसरों तक को ठग चुके हैं, जिस तरीके और टाइमिंग पर ये कॉल करते है कोई भी घबराहट में इनके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो सकते हैं. अब जब जागरूकता फैली तो उनका यह पैंतरा लोगों पर चलना बंद हो गया. ऐसे में अब उन्होंने गैस कनेक्शन काटने की चाल चली है. ऐसे में सबसे पहले घबराना नहीं है. यदि ऐसे मैसेज आते है तो उसमें दिए गए नंबर पर कॉल नहीं करना है. यदि आपको अपने बिल स्टेट्स चेक करना है तो अपनी गैस एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही करें. हो सके तो इस तरह के मैसेज को इग्नोर करें। मैसेज में अगर लिंक हो तो उस पर बिल्कुल क्लिक नहीं करना. गैस एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी अपने बिल स्टेट्स जान सकते हैं. इतना ही नहीं यदि गैस कनेक्शन के बिल को लेकर कोई कॉल आती है तो कॉलर के कहने कर कोई ऐप डाउनलोड मत करना.

शाम 7 से 10 बजे के बीच क्यों कॉल करते ठग: लखनऊ साइबर सेल प्रभारी सतीश साहू कहते हैं कि, बीते एक महीने से गैस कनेक्शन काटने की धमकी देकर हुई ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसमें कई चीजे है जो सभी मामलों में कॉमन है जिसमें खास कर टाइमिंग. ये ठग शाम सात से दस के बीच में कॉल कर रहे हैं. जिस वक्त आमतौर पर घरों में खाना बनाया जाता है. ऐसे में कोई भी नहीं चाहेगा कि खाना बनते समय अचानक गैस कनेक्शन कट जाए. लिहाजा लोग उनकी बातों में आते हैं और फिर ठगी का शिकार हो जा रहे हैं. फिलहाल टीम इस केस पर काम कर रही है, हम इस गैंग का जल्द भंडाफोड़ करेंगे.


ये भी पढ़ें:साइबर ठगी हुई हो तो जान लीजिए किस थाने में कैसे करें शिकायत, 18 थानों की लिस्ट और नंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.