लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहले लोगों बिजली कनेक्शन काटने के धमकी भरे कॉल या मैसेज आते थे. जिसका कई लोग आसानी से शिकार बनकर अपना अकाउंट खाली करवा बैठते थे. लेकिन साइबर जालसाजों के खिलाफ चलाए गए जागरुकता अभियान के चलते लोग जागरुक हुए और ऐसे ठगी के मामलों में कमी आई. लेकिन अब जालसाजों ने नया पैंतरा चला है. रोजाना लखनऊ के साइबर सेल में सैकड़ों शिकायतें आ रही है कि, उन्हें घरेलू पीएनजी गैस का कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है. फिर उनके अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जा रहे. ऐसे में अब साइबर पुलिस फिर से सतर्क हो गई है और इस गैंग की तलाश में जुट गई है.
केस नंबर वन: राजधानी के विकास नगर में रहने वाले मोहम्मद कलीम के पास एक मैसेज आया. जिसमें लिखा था कि, 'प्रिय उपभोक्ता आपके PNG गैस कनेक्शन का बिल अपडेट नहीं हुआ है, ऐसे में आपका गैस कनेक्शन काट दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप दिए नंबर पर कॉल कर सकते है'. कलीम ने दिए गए नंबर पर कॉल की और कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने कलीम से AnyDesk एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई और थोड़ी ही देर में उनके अकाउंट से 23 हजार रुपए गायब हो गए
केस नंबर टू: गोमतीनगर के राहुल अग्रवाल के पास रात करीब साढ़े नौ बजे एक नंबर से कॉल आई और उसने खुद को गैस कंपनी का अधिकारी बताया. कॉलर ने राहुल को बताया कि उनका बिल पेंडिंग है और कनेक्शन काटने का डर दिखाकर तत्काल ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन देता है. राहुल ने कहा कि उन्होंने अभी ही बिल जमा किया है तो कॉलर ने उनसे भी AnyDesk एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई. जिसके बाद चालाकी से उनके 43,500 रुपए खाते से उड़ा लिए.
शाम 7 से 10 बजे के बीच क्यों कॉल करते ठग: लखनऊ साइबर सेल प्रभारी सतीश साहू कहते हैं कि, बीते एक महीने से गैस कनेक्शन काटने की धमकी देकर हुई ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसमें कई चीजे है जो सभी मामलों में कॉमन है जिसमें खास कर टाइमिंग. ये ठग शाम सात से दस के बीच में कॉल कर रहे हैं. जिस वक्त आमतौर पर घरों में खाना बनाया जाता है. ऐसे में कोई भी नहीं चाहेगा कि खाना बनते समय अचानक गैस कनेक्शन कट जाए. लिहाजा लोग उनकी बातों में आते हैं और फिर ठगी का शिकार हो जा रहे हैं. फिलहाल टीम इस केस पर काम कर रही है, हम इस गैंग का जल्द भंडाफोड़ करेंगे.
ये भी पढ़ें:साइबर ठगी हुई हो तो जान लीजिए किस थाने में कैसे करें शिकायत, 18 थानों की लिस्ट और नंबर