ETV Bharat / state

मोहर्रम से पहले असामाजिक तत्वों की नापाक हरकत, सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास - Tension in Lohardaga - TENSION IN LOHARDAGA

Tension Between two Communities in Lohardaga. मोहर्रम के त्योहार से पहले लोहरदगा में सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. चार-पांच लोगों ने कर्बला के मुजावर के साथ मारपीट की है. जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और मामला शांत कराया.

Tension Between two Communities in Lohardaga
घटनास्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 15, 2024, 10:29 PM IST

लोहरदगा: सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश की गई. कर्बला के मुजावर के साथ मारपीट की घटना हुई है. सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

स्कॉर्पियो से आए हुए लोगों ने की मारपीट

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित कर्बला के मुजावर हारुन अंसारी के साथ स्कॉर्पियो से आए हुए कुछ लोगों द्वारा मारपीट और गाली-गलौज की गई है. इनकी संख्या 4-5 बताई जा रही है. जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस हरकत में आ गई. एसपी हारिस बिन जमां के निर्देश पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई.

घटना की सूचना के साथ तत्काल एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इन्होंने पूरे मामले की जांच की. कुछ समय के लिए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इस घटना को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश देखा गया. काफी संख्या में कर्बला पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. मामले की स्थिति को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने तत्काल पहल करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों और अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी से बात की. लोगों को समझाया कि पुलिस-प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करेगी. जो भी दोषी हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन स्कार्पियो वाहन और घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है. मामले में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा का कहना है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले में गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही दोषी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- मुहर्रम को लेकर जरमुंडी में शांति समिति की बैठक, जुलूस के दौरान सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील

लोहरदगा: सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश की गई. कर्बला के मुजावर के साथ मारपीट की घटना हुई है. सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

स्कॉर्पियो से आए हुए लोगों ने की मारपीट

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित कर्बला के मुजावर हारुन अंसारी के साथ स्कॉर्पियो से आए हुए कुछ लोगों द्वारा मारपीट और गाली-गलौज की गई है. इनकी संख्या 4-5 बताई जा रही है. जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस हरकत में आ गई. एसपी हारिस बिन जमां के निर्देश पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई.

घटना की सूचना के साथ तत्काल एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इन्होंने पूरे मामले की जांच की. कुछ समय के लिए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इस घटना को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश देखा गया. काफी संख्या में कर्बला पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. मामले की स्थिति को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने तत्काल पहल करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों और अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारी से बात की. लोगों को समझाया कि पुलिस-प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करेगी. जो भी दोषी हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन स्कार्पियो वाहन और घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है. मामले में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा का कहना है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले में गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही दोषी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- मुहर्रम को लेकर जरमुंडी में शांति समिति की बैठक, जुलूस के दौरान सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.