ETV Bharat / state

चाकू की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट का प्रयास, कार्रवाई की मांग को लेकर व्यापारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन - attempt of robbery at knife point

प्रतापगढ़ में एक ज्वेलरी शॉप में नकाबपोश बदमाश के चाकू की नोक पर लूट के प्रयास के मामले में व्यापारी ने मामला दर्ज कारवाया है. साथ ही एसपी को ज्ञापन सौंप आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

attempt of robbery at knife point
चाकू की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट का प्रयास (ETV Bharat Pratapgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 10:45 PM IST

व्यापारी की हिम्मत से लूट की वारदात नाकाम (ETV Bharat Pratapgarh)

प्रतापगढ़. शहर में ज्वेलरी की दुकान में घुसे नकाबपोश बदमाश ने चाकू की नोक पर लूट का प्रयास किया. लेकिन व्यापारी की दिलेरी से बड़ी वारदात होने से टल गई. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया और मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है. व्यापारी की ओर से कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. लूट के इस प्रयास की घटना के बाद व्यापारियों में रोष है. इस संबंध में व्यापारियों की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया.

दरअसल, शहर के सदर बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप चालक गोविंद सोनी अपने कर्मचारी के साथ दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान एक नकाबपोश व्यक्ति उसकी दुकान पर आया और उसे सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा. इसी दौरान उसने साथ में लाए बैग को व्यापारी की ओर फेंकते हुए अपने पास रखा बड़ा चाकू निकाल लिया और व्यापारी को धमकाते हुए कहा कि जो भी जेवरात और नगदी है, इस थैली में भर दें. व्यापारी एक पल के लिए सकते में आ गया.

पढ़ें: ज्वेलरी की दुकान में महिला ने की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बदमाश की इस धमकी से व्यापारी और कर्मचारी जरा भी नहीं घबराए. व्यापारी ने तुरंत प्रतिकार करते हुए उस बैग को बदमाश के ऊपर दे मारा. जिससे हड़बड़ाकर बदमाश मौके से भाग निकला. पूरा मामला व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. बाद में व्यापारी ने कोतवाली थाने में पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद व्यापारियों में रोष देखा जा रहा है. इसको लेकर शहर के सराफा व्यापारियों ने एसपी लक्ष्मणदास को ज्ञापन भी सौंपा.

पढ़ें: Loot in Alwar: हथियार की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद दावड़ा ने बताया कि गोविंद सोनी के साथ लूट का प्रयास किया था. व्यापारी को धमकाने का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है.' जिसमें बदमाश व्यापारी को चाकू दिखाकर धमकता हुआ नजर आ रहा है. ज्ञापन में बताया कि घटना के बाद से स्थानीयों और व्यापारियों में भी रोष व्याप्त है. व्यापारियों ने आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के साथ ही सर्राफा व्यापारी के साथ घटना करने वाले आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.

व्यापारी की हिम्मत से लूट की वारदात नाकाम (ETV Bharat Pratapgarh)

प्रतापगढ़. शहर में ज्वेलरी की दुकान में घुसे नकाबपोश बदमाश ने चाकू की नोक पर लूट का प्रयास किया. लेकिन व्यापारी की दिलेरी से बड़ी वारदात होने से टल गई. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया और मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है. व्यापारी की ओर से कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. लूट के इस प्रयास की घटना के बाद व्यापारियों में रोष है. इस संबंध में व्यापारियों की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया.

दरअसल, शहर के सदर बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप चालक गोविंद सोनी अपने कर्मचारी के साथ दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान एक नकाबपोश व्यक्ति उसकी दुकान पर आया और उसे सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा. इसी दौरान उसने साथ में लाए बैग को व्यापारी की ओर फेंकते हुए अपने पास रखा बड़ा चाकू निकाल लिया और व्यापारी को धमकाते हुए कहा कि जो भी जेवरात और नगदी है, इस थैली में भर दें. व्यापारी एक पल के लिए सकते में आ गया.

पढ़ें: ज्वेलरी की दुकान में महिला ने की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बदमाश की इस धमकी से व्यापारी और कर्मचारी जरा भी नहीं घबराए. व्यापारी ने तुरंत प्रतिकार करते हुए उस बैग को बदमाश के ऊपर दे मारा. जिससे हड़बड़ाकर बदमाश मौके से भाग निकला. पूरा मामला व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. बाद में व्यापारी ने कोतवाली थाने में पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद व्यापारियों में रोष देखा जा रहा है. इसको लेकर शहर के सराफा व्यापारियों ने एसपी लक्ष्मणदास को ज्ञापन भी सौंपा.

पढ़ें: Loot in Alwar: हथियार की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद दावड़ा ने बताया कि गोविंद सोनी के साथ लूट का प्रयास किया था. व्यापारी को धमकाने का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है.' जिसमें बदमाश व्यापारी को चाकू दिखाकर धमकता हुआ नजर आ रहा है. ज्ञापन में बताया कि घटना के बाद से स्थानीयों और व्यापारियों में भी रोष व्याप्त है. व्यापारियों ने आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के साथ ही सर्राफा व्यापारी के साथ घटना करने वाले आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.

Last Updated : Jul 2, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.