सहारनपुर: देवबंद इलाके के गांव में सोमवार की देर रात करीब सवा तीन बजे घर में सो रही दो बहरों का अपहरण करने का प्रयास किया. युवतियों का शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों को घेर लिया और दोनों युवतियों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया. ग्रामीणों ने सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी राहुल वाल्मीकि समेत 6 अपहरणकर्ताओं को भी दबोच लिया.
गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की पहले धुनाई की फिर सभी को पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक अपहरणकर्ताओं का सरगना सफाई कर्मचारी संघ का पदाधिकारी राहुल वाल्मीकि है. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
गांव मिरगपुर में बागड़ी समाज के परिवार पिछले 20 साल से रह रहे हैं. सोमवार की रात में परिवार के सभी लोग सो रहे थे. देर रात करीब सवा तीन बजे सफाई कर्मचारी संघ का पदाधिकारी अपने साथियों के साथ गांव पहुंचा और जबरन घर में घुस कर दो युवतियों को उठा कर गाड़ी में डाल लिया. युवतियों के शोर मचाने पर परिवार के लोग भी जाग गए, जिन्होंने शोर मचा दिया. शोर शराबा सुनकर गांव के लोग भी जाग गए और आनन फानन में मौके पर दौड़ पड़े.
ग्रामीणों ने घेराबंदी कर अपहरणकर्ताओं की गाड़ी को पकड़ लिया और उनके चंगुल से दोनों युवतियों को सकुशल छुड़ा लिया. ग्रामीणों ने गाड़ी के साथ उसमें सवार 6 आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी धुनाई कर दी. ग्रामीणों की सुचना पर देवबंद थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आरोपियों की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया.
ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों ने गांव की बेटियों का अपहरण करने का प्रयास किया था. अगर जरा सी देर हो जाती तो ये लोग दोनों युवतियों को लेकर भाग जाते. वहीं पकडे जाने पर सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी राहुल वाल्मीकि ने माफी मांगी है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गांव मिरगपुर में दो बहनों के अपहरण की सुचना मिली थी. ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में महिला दरोगा का आधी रात घर से अपहरण, कार में खींच ले गए दो युवक