ETV Bharat / state

यूपी में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की कोशिश; बलिया में ट्रैक पर रखे गए पत्थर, गुजरने वाली थी लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस - Attempt to Derail Train - ATTEMPT TO DERAIL TRAIN

लखनऊ छपरा एक्सप्रेस छपरा की तरफ जा रही थी. तभी रेलवे इंजन के सेफ्टी गार्ड किसी पत्थर से टकरा गया. इसके निशान मिले हैं. जांच के बाद ट्रेन को छपरा के लिए रवाना कर दिया गया. रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से चल रहा है.

Etv Bharat
यूपी के बलिया में रेलवे ट्रैक पर रखा गया पत्थर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 6:53 PM IST

बलिया: यूपी में एक बार फिर से ट्रेन को पलटाने की साजिश हुई है. इस बार ये साजिश बलिया जिले में हुई है, जहां रेलवे ट्रैक पर उस समय पत्थर रख दिए गए जब वहां से लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने वाली थी. लेकिन, ट्रेन के ड्राइवर (लोको पायलट) की सूझबूझ से हादसा होने से बच गया.

रेलवे ट्रैक पर पत्थर देख कर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. लेकिन, फिर भी इंजन के कैटल गार्ड से पत्थर टकरा गया. ट्रेन की गति धीमी हो जाने की वजह से कैटल गार्ड से पत्थर टकराकर ट्रैक से हट गया. सूचना मिलते ही रेलवे व सिविल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी. इसके बाद ट्रेन को पुनः गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया.

क्षेत्राधिकारी उस्मान ने बताया की सुबह लखनऊ छपरा एक्सप्रेस छपरा की तरफ जा रही थी. तभी रेलवे इंजन के सेफ्टी गार्ड किसी पत्थर से टकरा गया. इसके निशान मिले हैं. जांच के बाद ट्रेन को छपरा के लिए रवाना कर दिया गया. रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से चल रहा है. मौके पर बैरिया क्षेत्राधिकारी स्थानीय पुलिस और आरपीएफ ने जाकर संयुक्त रूप से जांच की है.

रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए पटरी के किनारे रहने वालों से रेलवे की अपील: इन दिनों अक्सर रेल पटरियों पर ईंट पत्थर लोहे के सामान सिलेंडर जैसे सामान रखकर ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने की साजिश लगातार सामने आ रही है. जिसको देखते हुए उत्तर रेलवे अब इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बलों के अलावा उन लोगों की मदद लेगा जो रेलवे ट्रैक के आसपास रहते हैं या जिन गांव मोहल्लों के बीच से होकर ट्रेनें गुजरती हैं.

उत्तर रेलवे के डीआरएम एसएम शर्मा ने प्रयागराज दौरे के दौरान लोगों से अपील की है कि उन्हें रेलवे ट्रैक के पास कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि करते हुए दिखे तो उसकी सूचना रेलवे से जुड़े लोगों तक जरूर पहुंचाएं. इससे ऐसी घटनाओं को रोकने के साथ ही उन्हें करने वालों को पकड़ा जा सकेगा.

महाकुम्भ को लेकर रेलवे सुरक्षा और सुविधा की कर रहा तैयारी: उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. जहां पर उन्होंने उत्तर रेलवे द्वारा महाकुम्भ 2025 को लेकर किए जाने वाले विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही प्रयागराज संगम, प्रयाग और फाफामऊ स्टेशनों पर चल रहे कार्यों की प्रगति देखी. उन्होंने सभी कार्यों को नवम्बर तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए.

उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ के दौरान आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे की तरफ से हर स्तर से तैयारियां की जा रही हैं. कुम्भ 2019 में उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर जितने जितने यात्री आए थे, उससे दोगुने से ज्यादा यात्रियों के आने का अनुमान मानकर रेलवे की तरफ से यात्री सुविधाओं का विकास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः बनारस में मकान-दुकान पर चला बुलडोजर, JCB के आगे लेटी महिला; 76 घर किए जाएंगे ध्वस्त

बलिया: यूपी में एक बार फिर से ट्रेन को पलटाने की साजिश हुई है. इस बार ये साजिश बलिया जिले में हुई है, जहां रेलवे ट्रैक पर उस समय पत्थर रख दिए गए जब वहां से लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने वाली थी. लेकिन, ट्रेन के ड्राइवर (लोको पायलट) की सूझबूझ से हादसा होने से बच गया.

रेलवे ट्रैक पर पत्थर देख कर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. लेकिन, फिर भी इंजन के कैटल गार्ड से पत्थर टकरा गया. ट्रेन की गति धीमी हो जाने की वजह से कैटल गार्ड से पत्थर टकराकर ट्रैक से हट गया. सूचना मिलते ही रेलवे व सिविल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी. इसके बाद ट्रेन को पुनः गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया.

क्षेत्राधिकारी उस्मान ने बताया की सुबह लखनऊ छपरा एक्सप्रेस छपरा की तरफ जा रही थी. तभी रेलवे इंजन के सेफ्टी गार्ड किसी पत्थर से टकरा गया. इसके निशान मिले हैं. जांच के बाद ट्रेन को छपरा के लिए रवाना कर दिया गया. रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से चल रहा है. मौके पर बैरिया क्षेत्राधिकारी स्थानीय पुलिस और आरपीएफ ने जाकर संयुक्त रूप से जांच की है.

रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए पटरी के किनारे रहने वालों से रेलवे की अपील: इन दिनों अक्सर रेल पटरियों पर ईंट पत्थर लोहे के सामान सिलेंडर जैसे सामान रखकर ट्रेनों को नुकसान पहुंचाने की साजिश लगातार सामने आ रही है. जिसको देखते हुए उत्तर रेलवे अब इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बलों के अलावा उन लोगों की मदद लेगा जो रेलवे ट्रैक के आसपास रहते हैं या जिन गांव मोहल्लों के बीच से होकर ट्रेनें गुजरती हैं.

उत्तर रेलवे के डीआरएम एसएम शर्मा ने प्रयागराज दौरे के दौरान लोगों से अपील की है कि उन्हें रेलवे ट्रैक के पास कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि करते हुए दिखे तो उसकी सूचना रेलवे से जुड़े लोगों तक जरूर पहुंचाएं. इससे ऐसी घटनाओं को रोकने के साथ ही उन्हें करने वालों को पकड़ा जा सकेगा.

महाकुम्भ को लेकर रेलवे सुरक्षा और सुविधा की कर रहा तैयारी: उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. जहां पर उन्होंने उत्तर रेलवे द्वारा महाकुम्भ 2025 को लेकर किए जाने वाले विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही प्रयागराज संगम, प्रयाग और फाफामऊ स्टेशनों पर चल रहे कार्यों की प्रगति देखी. उन्होंने सभी कार्यों को नवम्बर तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए.

उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ के दौरान आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे की तरफ से हर स्तर से तैयारियां की जा रही हैं. कुम्भ 2019 में उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर जितने जितने यात्री आए थे, उससे दोगुने से ज्यादा यात्रियों के आने का अनुमान मानकर रेलवे की तरफ से यात्री सुविधाओं का विकास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः बनारस में मकान-दुकान पर चला बुलडोजर, JCB के आगे लेटी महिला; 76 घर किए जाएंगे ध्वस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.