ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में पुलिस पर हमला; नोटिस तामील कराने गई टीम पर महिलाओं ने किया पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल - Attacked on UP Police

मामला पट्टी कोतवाली के कुंदनपुर गांव का है. जैसे ही घर पर पुलिस की टीम पहुंची वैसे ही महिलाएं अक्रामक हो गईं. कई महिलाएं समेत एक युवती पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगीं. पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

Etv Bharat
प्रतापगढ़ में महिलाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला. (Photo Credit; Police Media Cell)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 2:04 PM IST

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के एक गांव में महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस टीम गांव के एक घर में नोटिस तामील कराने गई थी. इसी दौरान घर की 6-7 महिलाओं ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इसमें दारोगा समेत 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कर्मी जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.

मामला पट्टी कोतवाली के कुंदनपुर गांव का है. गुरुवार को पुलिस टीम सीओ कार्यालय से नोटिस लेकर राजू सरोज के घर तामील कराने पहुंची थी. राजू सरोज ने पट्टी की पुलिस अधीक्षक से शिकायत थी. राजू सरोज की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने पट्टी सीओ को जांच सौंपी थी. इसी मामले में जांच में हाजिर न होने पर सीओ आनन्द कुमार राय ने पुलिस टीम के जरिए नोटिस भेजा था.

प्रतापगढ़ में पुलिस टीम पर हमले का वायरल वीडियो. (Video Credit; Police Media Cell)

बताया जा रहा है कि जैसे ही घर पर पुलिस की टीम पहुंची वैसे ही महिलाएं अक्रामक हो गईं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई महिलाएं समेत एक युवती पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान पुलिसकर्मी जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों के खिलाफ महिलाओं ने अभ्रद भाषा का भी प्रयोग किया.

मामले को लेकर सीओ पट्टी आनंद कुमार राय ने बताया कि राजू सरोज के घर पुलिस की टीम नोटिस तामील कराने गई थी. इस दौरान राजू सरोज के घर पर मौजूद महिलाएं उग्र हो गईं और पुलिस टीम से अभद्रतता करते हुए गाली-गलौज करने लगीं.

सीओ पट्टी ने बताया कि महिलाओं ने ईंट-पत्थर और धार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. मामले में आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस की हैप्पी दिवाली; 24 PPS अफसरों को योगी सरकार का तोहफा, बनेंगे IPS, जानिए लिस्ट में किनके नाम

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के एक गांव में महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस टीम गांव के एक घर में नोटिस तामील कराने गई थी. इसी दौरान घर की 6-7 महिलाओं ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इसमें दारोगा समेत 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कर्मी जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.

मामला पट्टी कोतवाली के कुंदनपुर गांव का है. गुरुवार को पुलिस टीम सीओ कार्यालय से नोटिस लेकर राजू सरोज के घर तामील कराने पहुंची थी. राजू सरोज ने पट्टी की पुलिस अधीक्षक से शिकायत थी. राजू सरोज की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने पट्टी सीओ को जांच सौंपी थी. इसी मामले में जांच में हाजिर न होने पर सीओ आनन्द कुमार राय ने पुलिस टीम के जरिए नोटिस भेजा था.

प्रतापगढ़ में पुलिस टीम पर हमले का वायरल वीडियो. (Video Credit; Police Media Cell)

बताया जा रहा है कि जैसे ही घर पर पुलिस की टीम पहुंची वैसे ही महिलाएं अक्रामक हो गईं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई महिलाएं समेत एक युवती पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान पुलिसकर्मी जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों के खिलाफ महिलाओं ने अभ्रद भाषा का भी प्रयोग किया.

मामले को लेकर सीओ पट्टी आनंद कुमार राय ने बताया कि राजू सरोज के घर पुलिस की टीम नोटिस तामील कराने गई थी. इस दौरान राजू सरोज के घर पर मौजूद महिलाएं उग्र हो गईं और पुलिस टीम से अभद्रतता करते हुए गाली-गलौज करने लगीं.

सीओ पट्टी ने बताया कि महिलाओं ने ईंट-पत्थर और धार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. मामले में आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस की हैप्पी दिवाली; 24 PPS अफसरों को योगी सरकार का तोहफा, बनेंगे IPS, जानिए लिस्ट में किनके नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.