भिवानी: हरियाणा के भिवानी में साई हॉस्टल के कोच मनोज कुमार पर हमला किया गया. बताया जा रहा है कि बीती रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला कर कोच को घायल कर दिया. घायल कोच को भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस घटना के विरोध में साई हॉस्टल के खिलाड़ियों ने साई हॉस्टल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.
खिलाड़ियों ने कोच पर हमला करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. साई हॉस्टल में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने बताया कि कुछ बदमाश ने कोच पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है. जिससे उनकी प्रैक्टिस पर भी असर पड़ रहा है. जिसके चलते उन्होंने मांग की है कि कोच पर हमला करने वाले शरारती तत्वों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.
साई हॉस्टल के पूर्व इंचार्ज बृजभूषण ने बताया कि कोच पर हमला निंदनीय है. जिस जांच व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, साई हॉस्टल के इंचार्ज कुलदीप कुमार ने बताया कि इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी जा चुकी है. अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बच्चों की प्रैक्टिस बाधित न हो, इसलिए अन्य कोच का भी प्रबंध किया जाए. उन्होंने कहा कि वो इस घटना की निंदा करते हैं और पुलिस इस मामले की जल्दी से जल्दी जांच करे और आरोपियों को सजा दिलाए. वहीं, कोचिंग लेने वाले खिलाड़ी विभिन्न राज्यों से आए हैं जो यहां पर प्रैक्टिस करते हैं.