जौनपुर : पवांरा थाना क्षेत्र के बनकट गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची पीआरबी 112 की टीम पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया. मारपीट में पीआरबी टीम में तैनात कांस्टेबल राधेशरण यादव और होमगार्ड दीपक पटेल को चोटें आई हैं. दोनों को पहले सीएचसी मछलीशहर पहुंचाया गया, जहां से राधेशरण को जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा सिपाही का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे और आरोपियों जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.
बताया गया कि शुक्रवार रात पवांरा थाना क्षेत्र के बनकट गांव में मारपीट की सूचना मिली थी. इस पर पीआरबी 112 पर तैनात कांस्टेबल राधेशरण यादव और होमगार्ड दीपक पटेल गांव पहंचे. आरोप है कि पूछताछ के दौरान वीरेंद्र गौतम और चंद्रकेश गौतम ने राधेशरण पर हमला कर दिया. जिससे आरक्षी के सिर में गंभीर चोट आ गई. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से राधेशरण को सीएचसी मछलीशहर पहुंचाय गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद एसपी जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा आरक्षी राधेशरण यादव का हाल चाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे. एसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
सीओ मछलीशहर गिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात पीआरबी 3825 को पवांरा थाना क्षेत्र के बनकट गांव में मारपीट की सूचना मिली थी. रात करीब 10 बजे पीआरबी टीम गांव में पहुंची थी. जहां आरक्षी राधेशरण यादव और होमगार्ड दीपक पटेल पर वीरेंद्र गौतम और चंद्रकेश गौतम सहित कई अन्य लोगों ने हमला बोल दिया. जिसमें राधेशरण यादव के सिर में गंभीर चोटे आई हैं. राधेशरण का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपियों की धर-पकड़ के लिए टीमें लगा दी गई हैं.
यह भी पढ़ें : जनसुनवाई के दौरान कोतवाली प्रभारी पर फरियादी ने ब्लेड से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार