ETV Bharat / state

यूपी के मंत्री के काफिले पर ग्वालियर में हमला,पीएसओ से मारपीट, बदमाशों ने पिस्टल भी छुड़ाई - ATTACK ON UP MINISTER

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री के काफिले पर हमला हुआ है.

UP minister manoharlal panth mannu kori attacked in mp
त्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 5:59 AM IST

Updated : Nov 16, 2024, 6:25 AM IST

ग्वालियर : उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और ललितपुर विधायक मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी पर ग्वालियर में हमला हुआ है. ग्वालियर में ट्रैफिक जाम के दौरान ये घटना घटी जब मंत्री के साथ चल रहे पुलिस के वाहन पीछे छूट गए. मंत्री के ड्राइवर ने जाम से निकलने सड़क के दूसरी ओर से गाड़ी निकाली, तो सामने से आ रहे कार सवार आरोपियों ने बिल्कुल सामने कार अड़ा दी और उतरकर हमलावर हो गए. घटना शुक्रवार रात करीब 8 -9 बजे के बीच की है.

ग्वालियर-झांसी हाइवे की घटना

एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह के मुताबिक, '' उत्तरप्रदेश के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से ललितपुर की और जा रहे थे. इसी बीच ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र से गुजरे आगरा झांसी हाईवे बाईपास पर जौरासी गांव के पास एक ट्रक का एक्सिडेंट हुआ था जिसकी वजह से हाईवे पर जाम लगा हुआ था. मंत्री की गाड़ी चालक अमित कुमार चला रहे थे. तभी सड़क के दूसरी ओर से कार सवार बंटी यादव और उसके साथियों ने बिल्कुल सामने कार अड़ा दी. कार से उतरकर मंत्री पीएसओ सर्वेश चौधरी और राकेश कुमार ने टोका तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और पीएसओ की पिस्टल छीन ली.''

जानकारी देते एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह. (Etv Bharat)

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इस घटना को लेकर ग्वालियर रेंज के आई जी अरविंद सक्सेना ने कहा, " उप्र के राज्यमंत्री के स्टाफ के साथ मारपीट हुई है.पीएसओ की पिस्टल छीनी गई है. आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे जांच कर करवाई की जाएगी.''

मंत्री ने थाने में पहुंचकर दर्ज कराई एफआईआर

आरोपी हैं कि करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने इसके बाद न सिर्फ मंत्री मन्नू कोरी के काफिले पर हमला किया बल्कि वाहन पर भी पथराव किया. इस हमले में काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ मंत्री मन्नू कोरी को भी मामूली चोट आई हैं. वहीं घटना के बाद मंत्री ग्वालियर के बिलौआ पुलिस थाने पहुंचे और उनके ड्राइवर ने हमलावर करीब 15 बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी एसपी समेत पुलिस के तमाम अफसर मौके पर इकट्ठा हो गए और इस घटना को अंजाम देने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. साथ ही पीएसओ की पिस्टल भी रिकवर कर ली गई है.

ग्वालियर : उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और ललितपुर विधायक मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी पर ग्वालियर में हमला हुआ है. ग्वालियर में ट्रैफिक जाम के दौरान ये घटना घटी जब मंत्री के साथ चल रहे पुलिस के वाहन पीछे छूट गए. मंत्री के ड्राइवर ने जाम से निकलने सड़क के दूसरी ओर से गाड़ी निकाली, तो सामने से आ रहे कार सवार आरोपियों ने बिल्कुल सामने कार अड़ा दी और उतरकर हमलावर हो गए. घटना शुक्रवार रात करीब 8 -9 बजे के बीच की है.

ग्वालियर-झांसी हाइवे की घटना

एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह के मुताबिक, '' उत्तरप्रदेश के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से ललितपुर की और जा रहे थे. इसी बीच ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र से गुजरे आगरा झांसी हाईवे बाईपास पर जौरासी गांव के पास एक ट्रक का एक्सिडेंट हुआ था जिसकी वजह से हाईवे पर जाम लगा हुआ था. मंत्री की गाड़ी चालक अमित कुमार चला रहे थे. तभी सड़क के दूसरी ओर से कार सवार बंटी यादव और उसके साथियों ने बिल्कुल सामने कार अड़ा दी. कार से उतरकर मंत्री पीएसओ सर्वेश चौधरी और राकेश कुमार ने टोका तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और पीएसओ की पिस्टल छीन ली.''

जानकारी देते एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह. (Etv Bharat)

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इस घटना को लेकर ग्वालियर रेंज के आई जी अरविंद सक्सेना ने कहा, " उप्र के राज्यमंत्री के स्टाफ के साथ मारपीट हुई है.पीएसओ की पिस्टल छीनी गई है. आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे जांच कर करवाई की जाएगी.''

मंत्री ने थाने में पहुंचकर दर्ज कराई एफआईआर

आरोपी हैं कि करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने इसके बाद न सिर्फ मंत्री मन्नू कोरी के काफिले पर हमला किया बल्कि वाहन पर भी पथराव किया. इस हमले में काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ मंत्री मन्नू कोरी को भी मामूली चोट आई हैं. वहीं घटना के बाद मंत्री ग्वालियर के बिलौआ पुलिस थाने पहुंचे और उनके ड्राइवर ने हमलावर करीब 15 बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी एसपी समेत पुलिस के तमाम अफसर मौके पर इकट्ठा हो गए और इस घटना को अंजाम देने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. साथ ही पीएसओ की पिस्टल भी रिकवर कर ली गई है.

Last Updated : Nov 16, 2024, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.