सहरसाः बेखौफ बदमाशों ने स्कूल में घुसकर एक शिक्षक पर जानलेवा हमला किया. घटना जिले के सौर बाजार थाना इलाके की सुहत गांव की है. घायल शिक्षक संजय कुमार को गर्दन और पीठ में गहरी चोट लगी है और उन्हें इलाज के लिए सहरसा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
स्कूल में पढ़ाते वक्त हमलाः बताया जाता है कि सुहत गांव के रहनेवाले संजय कुमार सुहत के ही स्कूल में पदस्थापित है. गुरुवार को जब संजय स्कूल में पढ़ा रहे थे तभी तीन-चार लड़के क्लास में घुस आए और चाकुओं से संजय कुमार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुरानी अदावत में हमले की आशंकाः जानकारी के मुताबिक शिक्षक संजय कुमार सुहत पंचायत के मुखिया के प्रतिनिधि भी हैं. पुलिस के मुताबिक गांव के ही एक परिवार से पहले से ही संजय कुमार की रंजिश चल रही है. इस रंजिश में ही संजय कुमार पर जानलेवा हमला किया गया है.
"मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार ने फोन पर सूचना दी कि स्कूल में आकर तीन-चार लड़कों ने हम पर चाकू से हमला कर दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि गांव में ही किसी परिवार से पूर्व से अदावत चल रही है. संजय कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें गर्दन और कंधे पर चाकू लगा है.स्थिति अभी सामान्य है. वैसे फर्द बयान नहीं हो पाया है.स्थिति सामान्य होने पर फर्द बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी." अविनाश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, सौर बाजार
ये भी पढ़ेंःसहरसा में पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच फायरिंग, गोली लगने से 5 लोग घायल - Firing In Saharsa
सहरसा में मुठभेड़, AK 47 के साथ सुभाष यादव गिरफ्तार, साधु यादव फरार - Criminal arrested in Saharsa