ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, 10 से 12 युवकों ने तेजधार हथियार से दिया वारदात को अंजाम - Attack on sub inspector Kurukshetra - ATTACK ON SUB INSPECTOR KURUKSHETRA

Attack on sub inspector in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. 10 से 12 युवकों ने ज्योतिसर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पर तेजधार हथियार से हमला किया और फरार हो गए.

Attack on sub inspector in Kurukshetra
Attack on sub inspector in Kurukshetra (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2024, 9:40 AM IST

कुरुक्षेत्र में सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर (Etv Bharat)

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. 10 से 12 युवकों ने ज्योतिसर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पर तेजधार हथियार से हमला किया और फरार हो गए. आनन-फानन में लोगों ने चौकी प्रभारी को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां सब इंस्पेक्टर प्रिंस की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हमले में सब इंस्पेक्टर को शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं.

सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला: प्राथमिक उपचार देने के बाद सब इंस्पेक्टर प्रिंस को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं. जो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं. पुलिस इस मामले में थोड़ी हालत ठीक होने पर घायल सब इंस्पेक्टर का बयान दर्ज करेगी, ताकि ये जानकारी मिल सके कि क्या उनसे उसकी पहले कोई साजिश थी? या कोई और बात थी.

आरोपियों की तलाश जारी: सूचना मिलते ही कुरुक्षेत्र के एसपी वरुण सिंगला ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मी का हाल जाना. उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर पर हमला करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. मामले की जांच नियमानुसार जारी रहेगी. जो भी इस मामले में आरोपी हैं. उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. ये भी पता लगाया जाएगा कि उन्होंने चौकी इंचार्ज पर हमला क्यों किया. जो भी जांच में निकलकर सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ ब्लास्ट का ISI कनेक्शन, खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा निकला मास्टरमाइंड, दो आरोपी गिरफ्तार - Chandigarh Blast Case

कुरुक्षेत्र में सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर (Etv Bharat)

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. 10 से 12 युवकों ने ज्योतिसर चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पर तेजधार हथियार से हमला किया और फरार हो गए. आनन-फानन में लोगों ने चौकी प्रभारी को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां सब इंस्पेक्टर प्रिंस की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हमले में सब इंस्पेक्टर को शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं.

सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला: प्राथमिक उपचार देने के बाद सब इंस्पेक्टर प्रिंस को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं. जो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं. पुलिस इस मामले में थोड़ी हालत ठीक होने पर घायल सब इंस्पेक्टर का बयान दर्ज करेगी, ताकि ये जानकारी मिल सके कि क्या उनसे उसकी पहले कोई साजिश थी? या कोई और बात थी.

आरोपियों की तलाश जारी: सूचना मिलते ही कुरुक्षेत्र के एसपी वरुण सिंगला ने अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मी का हाल जाना. उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर पर हमला करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. मामले की जांच नियमानुसार जारी रहेगी. जो भी इस मामले में आरोपी हैं. उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. ये भी पता लगाया जाएगा कि उन्होंने चौकी इंचार्ज पर हमला क्यों किया. जो भी जांच में निकलकर सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ ब्लास्ट का ISI कनेक्शन, खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा निकला मास्टरमाइंड, दो आरोपी गिरफ्तार - Chandigarh Blast Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.