ETV Bharat / state

नालंदा में जिला परिषद सदस्य के घर पर हमला, पथराव और फायरिंग, प्रशासन से सुरक्षा की मांग - NALANDA CRIME

नालंदा में पुरानी रंजिश में चंडी के जिला परिषद सदस्य के घर रोड़ेबाजी और गोलीबारी की गई. वहीं सदस्य ने सुरक्षा की मांग की है.

Attack on Zila Parishad member
नालंदा में जिला परिषद सदस्य के घर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2024, 9:47 AM IST

नालंदा: अपराधियों के हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं. नालंदा में एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. गुरुवार की शाम को बेखौफ बदमाशों ने चंडी प्रखंड के जिप सदस्य के घर हमला कर दिया. वेना थाना क्षेत्र के गिरिधरचक गांव में जिप सदस्य निरंजन कुमार के घर पर चढ़कर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया.

जिल परिषद सदस्य के घर पथराव: इस दौरान अपराधियों ने गाली गलौज के साथ पत्थरबाजी की. मौके से भागते समय दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग भी की गई. घटना के बाद से जिप सदस्य का परिवार डरा सहमा है. इस घटना में घर के पास खड़ी स्कॉर्पियो और अल्टो कार की गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए.

Attack on Zila Parishad member
गाड़ी के टूटे शीशे (ETV Bharat)

पुरानी रंजिश में हमला: घटना के संबंध में जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार ने बताया कि शाम के वक्त निजी काम के सिलसिले से घर से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान गांव के ही दबंग सोनी पासवान अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घर पर चढ़कर गाली-गलौज और रोड़ेबाजी करने लगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2019 में भी हम पर हमला करने के जुर्म में जेल गया था. घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है.

जिल परिषद सदस्य के घर पथराव (ETV Bharat)

"उसी की खुन्नस में हत्या की नीयत से घर पर चढ़कर इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना का विरोध करने पर 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. हम प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग करते हैं. "- निरंजन कुमार, जिप सदस्य, चंडी, नालंदा

"पूर्व को लेकर चले आ रहे विवाद की वजह से घटना हुई है. गोली चलने का कोई प्रमाण नहीं मिला है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. आवेदन मिलने के बाद बदमाशों के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल विधि व्यवस्था सामान्य है और मामले की जा रही है."- संजय कुमार जायसवाल, सदर डीएसपी 2, नालंदा

ये भी पढ़ें

सीतामढ़ी के रेड लाइट एरिया में सेक्स वर्कर की हत्या, पड़ोसी ने आरोपी युवक को पीटा

नालंदा: अपराधियों के हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं. नालंदा में एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. गुरुवार की शाम को बेखौफ बदमाशों ने चंडी प्रखंड के जिप सदस्य के घर हमला कर दिया. वेना थाना क्षेत्र के गिरिधरचक गांव में जिप सदस्य निरंजन कुमार के घर पर चढ़कर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया.

जिल परिषद सदस्य के घर पथराव: इस दौरान अपराधियों ने गाली गलौज के साथ पत्थरबाजी की. मौके से भागते समय दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग भी की गई. घटना के बाद से जिप सदस्य का परिवार डरा सहमा है. इस घटना में घर के पास खड़ी स्कॉर्पियो और अल्टो कार की गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए.

Attack on Zila Parishad member
गाड़ी के टूटे शीशे (ETV Bharat)

पुरानी रंजिश में हमला: घटना के संबंध में जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार ने बताया कि शाम के वक्त निजी काम के सिलसिले से घर से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान गांव के ही दबंग सोनी पासवान अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घर पर चढ़कर गाली-गलौज और रोड़ेबाजी करने लगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2019 में भी हम पर हमला करने के जुर्म में जेल गया था. घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है.

जिल परिषद सदस्य के घर पथराव (ETV Bharat)

"उसी की खुन्नस में हत्या की नीयत से घर पर चढ़कर इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना का विरोध करने पर 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. हम प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग करते हैं. "- निरंजन कुमार, जिप सदस्य, चंडी, नालंदा

"पूर्व को लेकर चले आ रहे विवाद की वजह से घटना हुई है. गोली चलने का कोई प्रमाण नहीं मिला है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. आवेदन मिलने के बाद बदमाशों के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल विधि व्यवस्था सामान्य है और मामले की जा रही है."- संजय कुमार जायसवाल, सदर डीएसपी 2, नालंदा

ये भी पढ़ें

सीतामढ़ी के रेड लाइट एरिया में सेक्स वर्कर की हत्या, पड़ोसी ने आरोपी युवक को पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.