जींद: उचाना में कुछ लोगों ने दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर के काफिले पर हमला कर दिया. दोनों नेता चुनाव प्रचार के तहत उचाना में रोड शो कर रहे थे. अचानक से कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. जिससे उनकी गाड़ी टूट गई. गनीमत रही कि दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर को चोट नहीं लगी. इस घटना के बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को लताड़ा और एक घंटे के अंदर हमला करने वालों को पकड़ने के आदेश दिए.
दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर के काफिले पर हमला: बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन के तहत लड़ रही हैं. दोनों ही पार्टी के नेता देर रात सोमवार को उचाना विधानसभा के जींद जिले में रोड शो कर चुनाव प्रचार कर रहे थे. अचानक से उनकी कारों पर युवाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए. गनीमत रही दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर को चोट नहीं लगी.
पूर्व डिप्टी सीएम ने एसएचओ को लगाई फटकार: हमले के बाद दुष्यंत चौटाला ने एसएचओ ने फटकार लगाई और पत्थरबाजी करने वाले युवाओं को गिरफ्तार करने को कहा. इस पर एसएचओ ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही. इस पर दुष्यंत ने चेतावनी दी कि आपके पास कार्रवाई के लिए एक घंटे का समय है. एक घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करें. जैसे ही जेजेपी कार्यकर्ताओं को इस बात का पता चला तो भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. इसके बाद दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर दूसरी कार से यहां से रवाना हुए.