ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा, मुजफ्फरनगर में ATS कमांडो तैनात - Terrorist Threat Kanwar Yatra

कांवड़ यात्रा में आतंकी जैसी वारदात को रोकने के लिए एंटी टेरेरिस्‍ट स्‍क्‍वायड (एटीएस) को मुजफ्फरनगर में तैनात कर दिया है. एटीएस के कमांडो कांवड़ मार्ग पर मुस्तैदी के साथ तैनात भी हो गए हैं.

मुजफ्फरनगर ATS कमांडो तैनात.
मुजफ्फरनगर ATS कमांडो तैनात. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 4:41 PM IST

एसएसपी अभिषेक सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

मुजफ्फरनगर: सावन में कांवड़ यात्रा चल रही है. कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों को लेकर प्रतिदिन कुछ न कुछ घटनाएं सामने आती रहती हैं. पिछले दिनों ने मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग की दुकानों पर नेम प्लेट को लेकर जमकर विवाद हुआ था. वहीं, कांवड़ यात्रा में कोई बड़ी घटना न हो इसके लिए शनिवार को कांवड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी एंटी टेरेरिस्‍ट स्‍क्‍वायड यानी एटीएस ने संभाल लिया है. लखनऊ से एटीएस की यूनिट मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर मोर्चा संभाल लिया है.

एटीएस कमांडो के साथ पुलिस अधिकारी ने किया निरीक्षण.
एटीएस कमांडो के साथ पुलिस अधिकारी ने किया निरीक्षण. (Photo Credit; ETV Bharat)

एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एटीएस की यूनिट मुजफ्फरनगर पहुंच गई थी. एटीएस ने शनिवार को शिव चौक को कब्जे में ले लिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक यात्रा में आतंकी हमले का खतरा बना रहता है. इस बार की कांवड़ यात्रा काफी सेंसिटिव है और शिव चौक मेन पॉइंट है. जहां दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी से कांवड़िये आते हैं और परिक्रमा कर आगे बढ़ते हैं. एसपी ने बताया कि इस एरिया को एटीएस कमांडो को हैंडओवर किया है. इस पूरे इलाके को कवर कर कमांडो किसी भी आतंकी हमले का तत्काल जवाब दे सकेंगे. कांवड़ यात्रा के लिए हमने फुल प्रूफ सिक्योरिटी के इंतजाम किए हैं.

मुजफ्फरगर में तैनात बख्तरबंद वाहन.
मुजफ्फरगर में तैनात बख्तरबंद वाहन. (मुजफ्फरगर पहुंचा बख्तरबंद वाहन.)

गौरतलब है कि हरिद्वार से प्रतिदिन लाखों कांवड़ियां श्रद्धालु गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर आ रहे हैं. कांवड़ियों की मुजफ्फरनगर में सर्वाधिक भीड़ रहती है. यहां शिव चौक मंदिर की परिक्रमा करते हुए शिव भक्त हरियाणा राज्य के विभिन्न जनपदों के साथ ही राजस्थान और दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, हापुड़ लिए भी निकलते हैं. जनपद में कांवड़ यात्रा का पूरा रूट लगभग 240 किलोमीटर का है.

लखीमपुर के कांवड़िए की मौत
वहीं, लखीमपुर में ट्रक कांवड़ियो की ट्राली से टक्कर में गम्भीर रूप से घायल कावड़िए राजेश(27)की मौत लखनऊ ले जाते समय हो गई. सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि राजेश को लखनऊ ले जाया जा रहा था. लेकिन तबियत बिगड़ने पर रास्ते में सीतापुर जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा से वेस्ट यूपी की सड़कें और शहर हुए केसरिया; मेरठ के सभी स्कूल-कॉलेज कल से बंद

एसएसपी अभिषेक सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

मुजफ्फरनगर: सावन में कांवड़ यात्रा चल रही है. कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों को लेकर प्रतिदिन कुछ न कुछ घटनाएं सामने आती रहती हैं. पिछले दिनों ने मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग की दुकानों पर नेम प्लेट को लेकर जमकर विवाद हुआ था. वहीं, कांवड़ यात्रा में कोई बड़ी घटना न हो इसके लिए शनिवार को कांवड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी एंटी टेरेरिस्‍ट स्‍क्‍वायड यानी एटीएस ने संभाल लिया है. लखनऊ से एटीएस की यूनिट मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर मोर्चा संभाल लिया है.

एटीएस कमांडो के साथ पुलिस अधिकारी ने किया निरीक्षण.
एटीएस कमांडो के साथ पुलिस अधिकारी ने किया निरीक्षण. (Photo Credit; ETV Bharat)

एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एटीएस की यूनिट मुजफ्फरनगर पहुंच गई थी. एटीएस ने शनिवार को शिव चौक को कब्जे में ले लिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक यात्रा में आतंकी हमले का खतरा बना रहता है. इस बार की कांवड़ यात्रा काफी सेंसिटिव है और शिव चौक मेन पॉइंट है. जहां दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी से कांवड़िये आते हैं और परिक्रमा कर आगे बढ़ते हैं. एसपी ने बताया कि इस एरिया को एटीएस कमांडो को हैंडओवर किया है. इस पूरे इलाके को कवर कर कमांडो किसी भी आतंकी हमले का तत्काल जवाब दे सकेंगे. कांवड़ यात्रा के लिए हमने फुल प्रूफ सिक्योरिटी के इंतजाम किए हैं.

मुजफ्फरगर में तैनात बख्तरबंद वाहन.
मुजफ्फरगर में तैनात बख्तरबंद वाहन. (मुजफ्फरगर पहुंचा बख्तरबंद वाहन.)

गौरतलब है कि हरिद्वार से प्रतिदिन लाखों कांवड़ियां श्रद्धालु गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर आ रहे हैं. कांवड़ियों की मुजफ्फरनगर में सर्वाधिक भीड़ रहती है. यहां शिव चौक मंदिर की परिक्रमा करते हुए शिव भक्त हरियाणा राज्य के विभिन्न जनपदों के साथ ही राजस्थान और दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, हापुड़ लिए भी निकलते हैं. जनपद में कांवड़ यात्रा का पूरा रूट लगभग 240 किलोमीटर का है.

लखीमपुर के कांवड़िए की मौत
वहीं, लखीमपुर में ट्रक कांवड़ियो की ट्राली से टक्कर में गम्भीर रूप से घायल कावड़िए राजेश(27)की मौत लखनऊ ले जाते समय हो गई. सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि राजेश को लखनऊ ले जाया जा रहा था. लेकिन तबियत बिगड़ने पर रास्ते में सीतापुर जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा से वेस्ट यूपी की सड़कें और शहर हुए केसरिया; मेरठ के सभी स्कूल-कॉलेज कल से बंद

Last Updated : Jul 27, 2024, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.