नई दिल्ली: शराब घोटाले में लगातार मिल रहे नोटिस के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, वहीं आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि ED के जरिये बीजेपी अपने मंसूबों को कामयाब करना चाहती है. जिस पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक वीडियो जारी किया है और ED को बीजेपी का हथियार बताया है. ईडी अब तक 9 नोटिस सीएम केजरीवाल के नाम पर जारी कर चुका है. गुरूवार को भी अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. आतिशी कह रही है कि ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी नहीं है, बल्कि भाजपा का एक राजनैतिक हथियार है. ईडी अरविंद केजरीवाल को जांच में भागीदारी के लिए नहीं बल्कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए बुला रही है.
आतिशी ने कहा कि बीजेपी के लोग चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर पाएं. आतिशी ने अपनी वीडियो में कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के नोटिस के खिलाफ हाई कोर्ट गए. अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि वो जांच में ईडी का सहयोग करें, लेकिन हमारा मानना है कि अब ईडी स्वतंत्र जांच एजेंसी नहीं है. ED कोई जांच नहीं करना चाहती है बल्कि वो तो भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक हथियार है और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है. अगर इनका इरादा जांच करना चाहते हैं तो वह कोर्ट में कहे कि वह अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं करेंगे.
आतिशी ने कहा कि कल जब हम लोग दिल्ली हाईकोर्ट गए तो ईडी ने इसका पुरजोर विरोध किया. वह कोर्ट में खड़े होकर क्यों नहीं कह सकते कि अरविंद केजरीवाल को जांच के लिए बुला रहे हैं हम उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे वो इसलिए नहीं कह सकते हैं क्योंकि उनका मकसद ही यही है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करें.
ये भी पढ़ें- ED के खिलाफ फिर हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल, बोले- गिरफ्तार न करने का भरोसा मिले तो पेश होने को तैयार