नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी निति घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसी मामले में केजरीवाल को नौवां नोटिस भेजा है. साथ ही दिल्ली जलबोर्ड के किसी मामले में एक नया नोटिस भेजा है और 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस पर आप नेता आतिशी ने रविवार सुबह प्रेसवार्ता कर भाजपा पर जमकर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि उन्हें भी पता नहीं है कि जल बोर्ड में क्या घोटाला हुआ है. क्या केस दर्ज है और ईडी क्या जांच कर रही है. पीएम मोदी को लगता है कि कथित शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने जमानत दे दी है. शायद अब केजरीवाल को न गिरफ्तार कर पाएं, ऐसे में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक और फर्जी केस बनाकर नोटिस भेजा है. जिससे कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल में डाल सकें और चुनाव प्रचार से रोक सके.
आतिशी ने कहा कि कल अरविंद केजरीवाल ने उन भाजपा नेताओं को जवाब दे दिया जो कह रहे थे कि केजरीवाल ईडी से भाग रहे हैं. कोर्ट ने जमानत देकर उन सभी का मुंह बंद कर दिया. अब कानूनी प्रक्रिया की शुरुआत होगी. अब पूरे केस की जांच होगी कि जो समन ईडी अरविंद केजरीवाल को भेज रही है. वह कानूनी है या गैर कानूनी है. इसपर अब बहस शुरू होगी. भाजपा कानूनी प्रक्रिया का इंतजार नहीं करती है. उन्हें जांच और सच्चाई से कोई मतलब नहीं है. पीएम मोदी को किसी न किसी तरीके से अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं. यही कारण है कि कोर्ट की प्रक्रिया जैसे शुरू हुई उसके खत्म होने का इंतजार नहीं किया इसके कुछ ही घंटे के अंदर उसी केस में जिसमें कोर्ट में बहस चल रही है. कल शाम को एक और समन मोदी की ईडी ने भेज दिया. जिस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को वोटिंग, जानें पूरी डिटेल्स
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दो और समन भेजवा दिए. यह एक गुंडागर्दी है. आज ईडी और सीबीआई मोदी के गुंडे बनकर रह रहे हैं. जो मोदी का विरोध करता है ईडी और सीबीआई उसपर कार्रवाई करती है. जो कानूनी प्रक्रिया चल रही है तो ईडी को इंतजार करना चाहिए था. हम उनके समन के खिलाफ कोर्ट नहीं गए थे. वह खुद कोर्ट गए थे. अब कोर्ट से राहत मिली है तो इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल को किसी भी हाल में गिरफ्तार करना चाहते हैं. और लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाले मामले में ED का सीएम केजरीवाल को 9वां समन, 21 मार्च को किया तलब