ETV Bharat / state

दिल्ली में 'आतिशी' सरकार: आतिशी ने LG के साथ साझा किया मंच, केजरीवाल के छुए पैर - ATISHI OATH CEREMONY

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

Updated : 1 hours ago

आतिशी
आतिशी (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस बार पार्टी ने कैबिनेट में मुकेश अहलावात के रूप में नए चेहरे को शामिल किया है. वहीं अन्य मंत्री पहले भी कैबिनेट में शामिल रह चुके हैं. इससे पहले सभी ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी, जिसके बाद वे राजनिवास पहुंचे.

LIVE FEED

6:23 PM, 21 Sep 2024 (IST)

सीएम आतिशी ने छुए अरविंद केजरीवाल के पैर

दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आतिशी अरविंद केजरीवाल के पैर छूते हुए नजर आईं.

शपथ ग्रहण के बाद आतिशी ने छुए अरविंद केजरीवाल के पैर
शपथ ग्रहण के बाद आतिशी ने छुए अरविंद केजरीवाल के पैर (ETV BHARAT)

6:18 PM, 21 Sep 2024 (IST)

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दी बधाई

आतिशी के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा, "मैं आतिशी को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वह और आप सरकार अब दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगी. मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगी, जिसका वादा अरविंद केजरीवाल ने 2020 के चुनाव के दौरान किया था, ताकि दिल्ली के लोगों को 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सके, जो देश के अन्य लोगों को मिल रहा है."

5:36 PM, 21 Sep 2024 (IST)

आतिशी ने एलजी के साथ साझा किया मंच

दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ मंच साझा किया.

5:31 PM, 21 Sep 2024 (IST)

अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में हो रहा काम: इमरान हुसैन

आप नेता इमरान हुसैन ने कहा, "अगले 4-5 महीनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव होंगे और दिल्ली फिर से अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाएगी. काम अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में हो रहा है, चाहे वह शिक्षा मॉडल हो, मुफ्त पानी हो या महिलाओं और अन्य लोगों के लिए मुफ्त बस यात्रा.

5:29 PM, 21 Sep 2024 (IST)

विरेंद्र सचदेवा ने कहा- पार्टी का भ्रष्ट चरित्र नहीं बदला

आतिशी के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को बधाई देता हूं. इससे आम आदमी पार्टी का भ्रष्ट चरित्र तो नहीं बदला, क्योंकि पुराने मंत्रिमंडल में फिर से शपथ ली है एक दो को छोड़कर, जिसका यह खुद भी हिस्सा रही हैं. नए दायित्व पर अपेक्षा करते हैं कि वह शीशमहल (मुख्यमंत्री आवास) के दरवाजे खोल दें.विर

5:18 PM, 21 Sep 2024 (IST)

यह डमी सरकार है, रिमोट से चलेगी: विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने AAP नेता आतिशी के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर कहा, "यह डमी सरकार है, डमी मुख्यमंत्री है, ये सरकार रिमोट से चलेगी. अरविंद केजरीवाल कैसे मुख्यमंत्री रह सकते थे क्योंकि वो अपराधी हैं. उन्हें दिल्ली की जनता को पिछले 6-8 महीने का हिसाब देना चाहिए और अगले 3 महीने तक दिल्ली में जो सरकार चलेगी वह रिमोट से चलेगी.

5:09 PM, 21 Sep 2024 (IST)

हम उन्हें पूरा समर्थन देंगे: मनोज तिवारी

आप नेता आतिशी के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "मैं आतिशी को दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मैंने उन्हें दिल्ली से जुड़ी चिंताओं के बारे में लिखा है. हम उन्हें आने वाले 3-4 महीनों में पूरा समर्थन देंगे."

5:07 PM, 21 Sep 2024 (IST)

अरविंद केजरीवाल के कामों को आगे बढ़ाना है: गोपाल राय

दिल्ली के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आप नेता गोपाल राय कहते हैं, "यह टीम अरविंद केजरीवाल की है - इसका लक्ष्य उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ाना है. विशेष रूप से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली के लोगों के साथ काम करना लक्ष्य है. सर्दियाँ आ रही हैं. AAP सरकार ने कई काम किए हैं - प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद लोगों को मुफ्त बिजली, बेहतर शिक्षा और अन्य चीजें मिल रही हैं.

5:05 PM, 21 Sep 2024 (IST)

दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए काम करना प्राथमिकता: मुकेश अहलावत

दिल्ली के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आप विधायक मुकेश अहलावत ने कहा, "यह सब अरविंद केजरीवाल और बाबा साहेब की वजह से है कि मेरे जैसे लोग मंत्री बनते हैं. हम जितना संभव हो सके काम करेंगे. हमारी प्राथमिकता दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए काम करना होगी."

5:04 PM, 21 Sep 2024 (IST)

अरविंद केजरीवाल को वापस लाना एकमात्र लक्ष्य: कैलाश गहलोत

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद आप नेता कैलाश गहलोत ने कहा कि, ''पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में अरविंद केजरीवाल का मार्गदर्शन बना रहेगा. हमारा एकमात्र लक्ष्य पहले की तरह दिल्ली के लोगों के लिए काम करना जारी रखना और अरविंद केजरीवाल को वापस लाना है.''

4:56 PM, 21 Sep 2024 (IST)

आतिशी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

आप नेता आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आतिशी के दिल्ली सीएम पद की शपथ लेने के दौरान राजनिवास में आतिशी के माता-पिता तृप्ता वाही और विजय सिंह मौजूद रहे.

4:56 PM, 21 Sep 2024 (IST)

सौरभ भारद्वाज ने ली शपथ

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

4:55 PM, 21 Sep 2024 (IST)

गोपाल राय ने ली शपथ

आप नेता गोपाल राय ने सीएम आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

4:52 PM, 21 Sep 2024 (IST)

कैलाश गहलोत ने ली मंत्री पद की शपथ

आप नेता कैलाश गहलोत ने सीएम आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

4:48 PM, 21 Sep 2024 (IST)

इमरान हुसैन ने ने ली शपथ

आप विधायक इमरान हुसैन ने मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

4:44 PM, 21 Sep 2024 (IST)

मुकेश अहलावत ने ली शपथ

आप विधायक मुकेश अहलावत ने सीएम आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

नई दिल्ली: आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस बार पार्टी ने कैबिनेट में मुकेश अहलावात के रूप में नए चेहरे को शामिल किया है. वहीं अन्य मंत्री पहले भी कैबिनेट में शामिल रह चुके हैं. इससे पहले सभी ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी, जिसके बाद वे राजनिवास पहुंचे.

LIVE FEED

6:23 PM, 21 Sep 2024 (IST)

सीएम आतिशी ने छुए अरविंद केजरीवाल के पैर

दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आतिशी अरविंद केजरीवाल के पैर छूते हुए नजर आईं.

शपथ ग्रहण के बाद आतिशी ने छुए अरविंद केजरीवाल के पैर
शपथ ग्रहण के बाद आतिशी ने छुए अरविंद केजरीवाल के पैर (ETV BHARAT)

6:18 PM, 21 Sep 2024 (IST)

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दी बधाई

आतिशी के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा, "मैं आतिशी को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वह और आप सरकार अब दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगी. मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगी, जिसका वादा अरविंद केजरीवाल ने 2020 के चुनाव के दौरान किया था, ताकि दिल्ली के लोगों को 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सके, जो देश के अन्य लोगों को मिल रहा है."

5:36 PM, 21 Sep 2024 (IST)

आतिशी ने एलजी के साथ साझा किया मंच

दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ मंच साझा किया.

5:31 PM, 21 Sep 2024 (IST)

अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में हो रहा काम: इमरान हुसैन

आप नेता इमरान हुसैन ने कहा, "अगले 4-5 महीनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव होंगे और दिल्ली फिर से अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाएगी. काम अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में हो रहा है, चाहे वह शिक्षा मॉडल हो, मुफ्त पानी हो या महिलाओं और अन्य लोगों के लिए मुफ्त बस यात्रा.

5:29 PM, 21 Sep 2024 (IST)

विरेंद्र सचदेवा ने कहा- पार्टी का भ्रष्ट चरित्र नहीं बदला

आतिशी के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को बधाई देता हूं. इससे आम आदमी पार्टी का भ्रष्ट चरित्र तो नहीं बदला, क्योंकि पुराने मंत्रिमंडल में फिर से शपथ ली है एक दो को छोड़कर, जिसका यह खुद भी हिस्सा रही हैं. नए दायित्व पर अपेक्षा करते हैं कि वह शीशमहल (मुख्यमंत्री आवास) के दरवाजे खोल दें.विर

5:18 PM, 21 Sep 2024 (IST)

यह डमी सरकार है, रिमोट से चलेगी: विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने AAP नेता आतिशी के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर कहा, "यह डमी सरकार है, डमी मुख्यमंत्री है, ये सरकार रिमोट से चलेगी. अरविंद केजरीवाल कैसे मुख्यमंत्री रह सकते थे क्योंकि वो अपराधी हैं. उन्हें दिल्ली की जनता को पिछले 6-8 महीने का हिसाब देना चाहिए और अगले 3 महीने तक दिल्ली में जो सरकार चलेगी वह रिमोट से चलेगी.

5:09 PM, 21 Sep 2024 (IST)

हम उन्हें पूरा समर्थन देंगे: मनोज तिवारी

आप नेता आतिशी के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "मैं आतिशी को दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मैंने उन्हें दिल्ली से जुड़ी चिंताओं के बारे में लिखा है. हम उन्हें आने वाले 3-4 महीनों में पूरा समर्थन देंगे."

5:07 PM, 21 Sep 2024 (IST)

अरविंद केजरीवाल के कामों को आगे बढ़ाना है: गोपाल राय

दिल्ली के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आप नेता गोपाल राय कहते हैं, "यह टीम अरविंद केजरीवाल की है - इसका लक्ष्य उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ाना है. विशेष रूप से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली के लोगों के साथ काम करना लक्ष्य है. सर्दियाँ आ रही हैं. AAP सरकार ने कई काम किए हैं - प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद लोगों को मुफ्त बिजली, बेहतर शिक्षा और अन्य चीजें मिल रही हैं.

5:05 PM, 21 Sep 2024 (IST)

दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए काम करना प्राथमिकता: मुकेश अहलावत

दिल्ली के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आप विधायक मुकेश अहलावत ने कहा, "यह सब अरविंद केजरीवाल और बाबा साहेब की वजह से है कि मेरे जैसे लोग मंत्री बनते हैं. हम जितना संभव हो सके काम करेंगे. हमारी प्राथमिकता दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए काम करना होगी."

5:04 PM, 21 Sep 2024 (IST)

अरविंद केजरीवाल को वापस लाना एकमात्र लक्ष्य: कैलाश गहलोत

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद आप नेता कैलाश गहलोत ने कहा कि, ''पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में अरविंद केजरीवाल का मार्गदर्शन बना रहेगा. हमारा एकमात्र लक्ष्य पहले की तरह दिल्ली के लोगों के लिए काम करना जारी रखना और अरविंद केजरीवाल को वापस लाना है.''

4:56 PM, 21 Sep 2024 (IST)

आतिशी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

आप नेता आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आतिशी के दिल्ली सीएम पद की शपथ लेने के दौरान राजनिवास में आतिशी के माता-पिता तृप्ता वाही और विजय सिंह मौजूद रहे.

4:56 PM, 21 Sep 2024 (IST)

सौरभ भारद्वाज ने ली शपथ

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

4:55 PM, 21 Sep 2024 (IST)

गोपाल राय ने ली शपथ

आप नेता गोपाल राय ने सीएम आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

4:52 PM, 21 Sep 2024 (IST)

कैलाश गहलोत ने ली मंत्री पद की शपथ

आप नेता कैलाश गहलोत ने सीएम आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

4:48 PM, 21 Sep 2024 (IST)

इमरान हुसैन ने ने ली शपथ

आप विधायक इमरान हुसैन ने मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

4:44 PM, 21 Sep 2024 (IST)

मुकेश अहलावत ने ली शपथ

आप विधायक मुकेश अहलावत ने सीएम आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.