ETV Bharat / state

दिल्ली में अब पाइप लाइन काटने की साजिश, आतिशी बोलीं- इसी वजह से एक चौथाई कम हो गया पानी, पुलिस कमिश्नर को लिखा लेटर - water crisis in delhi - WATER CRISIS IN DELHI

पूरी दिल्ली भीषण गर्मी के साथ पानी की किल्लत से जूझ रही है. इस बीच दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने पेयजल पाइप लाइन को काटने की साजिश का आरोप लगा रही है. इसको लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है, जिसमें पेयजल लाइन की सुरक्षा करने की मांग की है. इसके अलावा आतिशी आज अपने विधायकों के साथ सीआर पाटिल से मिलने पहुंची है.

delhi news
दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 12:07 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी के सात ही पानी की किल्लत का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही पानी को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी अपने विधायकों के साथ जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के घर पर पहुंची है. इस दौरान विधायक करतार सिंह, तंवर दिलीप पांडे, राखी बिड़ला भी मौजूद है. इससे पहले आतिशी ने केंद्र सरकार को पानी की समस्या को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को एक पत्र लिखा था.

वहीं, आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखने के साथ एक्स पर भी पोस्ट डालकर पेयजल पाइप लाइन को साजिश के तहत काटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में पानी की परेशानी को बढ़ाने के लिए षड़यंत्र किया जा रहा है. कल साउथ दिल्ली में पेयजल पाइपलाइन के 6 बोल्ट साजिशन काट दिए गए थे. इससे पेयजल की बर्बादी हो रही है. इतना ही नहीं आतिशी ने आरोप लगाया है कि इस षड्यंत्र के कारण साउथ दिल्ली में रविवार को 25 प्रतिशत यानी एक चौथाई पानी की मात्रा कम हो गई है. इसका सीधा असर लोगों पर पड़ रहा होगा.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की मेडिकल जांच के दौरान पत्नी को शामिल होने की अनुमति देने की मांग पर सुनवाई 19 जून को

बता दें कि दिल्ली में पेयजल की किल्लत के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है. आप नेताओं का कहना है कि हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ रही है. हिमाचल प्रदेश से दिल्ली के लिए पानी नहीं आने दे रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल से भी पेयजल की समस्या को लेकर आतिशी व सौरभ भारद्वाज मिल चुके हैं. उपराज्यपाल की ओर से दावा किया गया था कि हरियाणा, दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़ रहा है. भाजपा के लोग यह सवाल खड़े करते रहे हैं कि दिल्ली में जगह-जगह पेयजल लाइन टूटी हैं.अब पेयजल पाइपलाइन काटने की साजिश का नया मामला सामने आ गया है.

ये भी पढ़ें: पानी की बर्बादी रोकने के लिए दिल्ली जल बोर्ड की एनफोर्समेंट टीमों ने 1323 किए चालान, काटे 179 अवैध कनेक्शन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी के सात ही पानी की किल्लत का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही पानी को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी अपने विधायकों के साथ जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के घर पर पहुंची है. इस दौरान विधायक करतार सिंह, तंवर दिलीप पांडे, राखी बिड़ला भी मौजूद है. इससे पहले आतिशी ने केंद्र सरकार को पानी की समस्या को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को एक पत्र लिखा था.

वहीं, आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखने के साथ एक्स पर भी पोस्ट डालकर पेयजल पाइप लाइन को साजिश के तहत काटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में पानी की परेशानी को बढ़ाने के लिए षड़यंत्र किया जा रहा है. कल साउथ दिल्ली में पेयजल पाइपलाइन के 6 बोल्ट साजिशन काट दिए गए थे. इससे पेयजल की बर्बादी हो रही है. इतना ही नहीं आतिशी ने आरोप लगाया है कि इस षड्यंत्र के कारण साउथ दिल्ली में रविवार को 25 प्रतिशत यानी एक चौथाई पानी की मात्रा कम हो गई है. इसका सीधा असर लोगों पर पड़ रहा होगा.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की मेडिकल जांच के दौरान पत्नी को शामिल होने की अनुमति देने की मांग पर सुनवाई 19 जून को

बता दें कि दिल्ली में पेयजल की किल्लत के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है. आप नेताओं का कहना है कि हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ रही है. हिमाचल प्रदेश से दिल्ली के लिए पानी नहीं आने दे रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल से भी पेयजल की समस्या को लेकर आतिशी व सौरभ भारद्वाज मिल चुके हैं. उपराज्यपाल की ओर से दावा किया गया था कि हरियाणा, दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़ रहा है. भाजपा के लोग यह सवाल खड़े करते रहे हैं कि दिल्ली में जगह-जगह पेयजल लाइन टूटी हैं.अब पेयजल पाइपलाइन काटने की साजिश का नया मामला सामने आ गया है.

ये भी पढ़ें: पानी की बर्बादी रोकने के लिए दिल्ली जल बोर्ड की एनफोर्समेंट टीमों ने 1323 किए चालान, काटे 179 अवैध कनेक्शन

Last Updated : Jun 16, 2024, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.