लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती (100वीं जयंती) के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री शिरकत कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें अटल जी के जन्म से लेकर मृत्यु तक तमाम दृश्यों को दर्शाया गया है. अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था. उनका देहावसान 16 अगस्त 2018 को हुआ था.
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती पर आयोजित की गई प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह समेत तमाम नेता शिरकत करने पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. साथ ही अटल जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसके बाद प्रदर्शनी में लगे अटल जी के सभी चित्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब से देखा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के बड़े कटआउट के साथ अपनी तस्वीर भी खिंचवाई. अन्य नेताओं ने भी अटल जी के साथ छायाचित्र क्लिक कराया. सभी नेताओं ने इस मौके पर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का स्मरण किया. लोक भवन में भी अटल जी की जन्मशती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
कुड़िया घाट पर अटल जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस को उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. लखनऊ के कुड़िया घाट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री ने प्रतिमा के रचनाकार अमरपाल सिंह को सम्मानित किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल संकल्प की प्रतिज्ञा दिलाई. स्वागत भाषण विधायक नीरज बोरा ने किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, लालजी प्रसाद निर्मल, पवन सिंह चौहान, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा की मौजूदगी रही.
यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेई जन्मशती: हजारों मरीजों को इलाज और लखनऊ को मिली अरबों की सौगात - ATAL BIHARI VAJPAYEE