मुरैना: देश भर में आज पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न प्राप्त अटल बिहारी वाजपेयी की छठवीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. उधर दूसरी ओर एमपी के मुरैना जिले में लाखों रुपए खर्च करके अटल स्मारक बनाया गया है. जिस पर अटलजी की विशाल प्रतिमा भी लगाई गई है. करीबन डेढ़ साल का वक्त बीत गया है. वहीं मुख्यमंत्री से लेकर कई नेताओं के दौरे और कार्यक्रम हो चुके हैं, लेकिन अनावरण को लेकर राजनीति अभी भी जारी है.
अभी तक नहीं हो पाया स्मारक का अनावरण
बता दें, कि मुरैना नगर निगम द्वारा 77 लाख रुपए की लागत से शहर के बैरियल चौराहे के पास एमएस रोड किनारे अटल स्मारक बनाया गया है. जिस पर 10 फीट से ऊंची भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमा भी स्थापित की गई है. खास बात तो यह है कि मुरैना शहर में अटल स्मारक बनकर 5 मार्च 2023 में तैयार हो गया था, लेकिन इसका अनावरण आज तक नहीं किया जा सका है, यही वजह है कि, आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की छठवीं पुण्यतिथि पर भी उनकी प्रतिमा को कपड़े से ढकी हुई है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया गुटबाजी का आरोप
हालात यह है कि नगर निगम के अफसर अनावरण की जिम्मेदारी महापौर शारदा सोलंकी पर डाल रहे हैं और महापौर मुख्यमंत्री के हाथों अनावरण करने के लिए समय मांग रही हैं. उधर कांग्रेस के प्रदेश सचिव जसवीर सिंह गुर्जर 'बीजेपी पर प्रतिमा को लेकर के राजनीति करने और गुटबाजी के आरोप लगा रही है. उनका कहना है कि 'भाजपा में कई गुट बनाकर तैयार हो गए हैं. जिस वजह से अनावरण नहीं हो पा रहा है. अगर एक गुट के नेता ने अनावरण कर दिया, तो दूसरा गुट नाराज हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका अनावरण नहीं किया गया, तो जनता के साथ मिलकर कांग्रेस द्वारा अनावरण करने कर देंगे.'
ब्राह्मण समाज में आक्रोश
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण न होने से ब्राह्मण समाज के क्षत्रपों में भी आक्रोश है. समाज से जुड़े राजीव शर्मा, दिनेश डंडौतिया निवी, देवेंद्र मुदगल, राजेश शर्मा एडवोकेट, सुरेश शर्मा सहित कई नेताओं का कहना है कि 'इस मांग को लेकर जल्द ही समाज के लोग मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे. राजनेता नहीं जागे तो फिर समाज और शहरवासी प्रतिमा का अनावरण करेंगे.'