वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पीएम मोदी अभी लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन मई में पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में होंगे और 7 से लेकर 14 मई तक होने वाले नामांकन प्रक्रिया के दौरान वह भी वाराणसी से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि, अभी बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन की डेट साफ नहीं की है, लेकिन बीजेपी केआला कमान से मिले आदेश के बाद वाराणसी भाजपा विंग पीएम मोदी के नामांकन के लिए मई में 13 और 14 तारीख पर मंथन कर रही है. इसके लिए बनारस के कई ज्योतिषाचार्यों से भी संपर्क किया गया है. पीएम मोदी अपने हर काम को मुहूर्त के हिसाब से ही करते हैं. इसलिए काशी के कई विद्वान बेहतर मुहूर्त में नॉमिनेशन के काम को पूरा करने के लिए ग्रह नक्षत्र की चाल देख रहे हैं. लेकिन, क्या है सही समय और कब होगा नामांकन के लिए सही वक्त? इस बारे में ईटीवी भारत ने काशी के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी से बातचीत की.
13 से ज्यादा 14 मई की तिथि बेहतर: काशी के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी ने 13 और 14 मई को ग्रहों की दशा और शुभ मुहूर्त की स्थिति को देखते हुए 13 से ज्यादा 14 मेई की तिथि को बेहतर बताया है. ऋषि द्विवेदी का कहना है, कि 14 में को गंगा सप्तमी का पावन पर्व है. जिसे गंगा अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसलिए, इस दिन ही नामांकन विजय दिलाने वाला होगा. पंडित ऋषि द्विवेदी का कहना है कि नामांकन की दृष्टि से अगर देखा जाए, तो वैशाख शुक्ल पक्ष की षष्टि और सप्तमी दो तिथियां बहुत ही शुभ मानी जा सकती हैं. जिसमें सप्तमी तिथि सर्वोपरि है, जो 14 मई मंगलवार को पड़ रही है, क्योंकि इस दिन मंगलवार पड़ रहा है. उस दिन काशी में पतित पावनी मां गंगा के तट पर गंगा सप्तमी यानी गंगा अवतरण दिवस को मनाया जाएगा.
14 मई को नामांकन करना होगा शुभ: वैशाख शुक्ल सप्तमी का पावन पर्व 14 में को है. इसलिए यह बहुत ही अद्भुत सहयोग है और किसी भी शुभ काम के लिए यह बहुत ही अच्छा मुहूर्त माना जा सकता है. इस दिन अभिजीत मुहूर्त 11:45 से 12:45 के बीच दोपहर में होगा. यह समय नामांकन के लिए बहुत ही शुभ है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रवि योग और पुष्प नक्षत्र योग भी मिल रहा है. सब मिलाकर अगर देखा जाए, तो यह कहा जा सकता है, कि 14 में सप्तमी का दिन अति शुभ है, क्योंकि इस दिन गंगा सप्तमी पड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां गंगा के बुलावे पर ही वाराणसी आने की बात 2014 में कर चुके हैं. इस दिन मां गंगा का ही दिन है. मंगलवार 14 मई को यदि नामांकन होता है, तो निश्चित तौर पर उन्हें उनके कार्य में सफलता मिलेगी.
ऋषि द्विवेदी का कहना है, कि 13 मई को सोमवार है और षष्टि तिथि है. शंकराचार्य जयंती भी है. उस दिन जय योग है, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग भी है. लेकिन, यह सभी दिन में मध्याह्न काल के बाद अपराह्न में मिल रहे हैं. इसलिए, दोपहर बाद इन लोगों का मिलन इस दिन को खास नहीं बनता. 14 मई की तिथि ही सबसे बेहतर होगी. इसलिए, इस दिन यदि नॉमिनेशन किया जाता है, तो कार्य में सफलता मिलेगी.