बीकानेर: प्रदेश के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पिछले वर्ष संविदा पर भर्ती किए गए अध्यापक लेवल प्रथम और द्वितीय के अलग-अलग विषयों के सहायक अध्यापकों को फिलहाल हटाया नहीं जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. इन शिक्षकों को एक साल के लिए रखा गया था, जिसकी अवधि पूरी हो रही थी. इससे पहले ही विभाग ने आदेश जारी कर दिए.
दरअसल, पिछले साल ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय और राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अध्यापक, लेवल-प्रथम व अध्यापक लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी, विज्ञान-गणित) के पदों पर संविदा आधार पर एक वर्ष के लिए भर्ती की गई थी. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी गणित और विज्ञान के शिक्षकों के रिक्त पदों पर इन संविदा अध्यापकों की भर्ती की गई थी.
पढ़ें: अंग्रेजी माध्यम स्कूल के खिलाफ ग्रामीण पहुंचे हाईकोर्ट, सरकार को झटका, हिन्दी में पढ़ाई शुरू
शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि आगामी समय में जिन सहायक अध्यापकों की एक वर्ष की संविदा अवधि पूर्ण हो रही है, उन्हें आगामी निर्देश प्राप्त होने तक विद्यालय से कार्यमुक्त नहीं किया जाए. ऐसे में समस्त सहायक अध्यापकों की उपस्थिति पूर्वानुसार नियमित रूप से उपस्थिति पंजिका में दर्ज की जाए. किसी भी विद्यालय में सहायक अध्यापकों को उपस्थिति दर्ज किये जाने से मना किए जाने पर समस्त दायित्व संस्था प्रधान का माना जाएगा.