ETV Bharat / state

कमरे में मिली असिस्टेंट प्रोफेसर की लाश, 2 दिन से नहीं रिसीव हो रहा था फोन, दरवाजा न खुलने पर पिता ने बुलाई पुलिस

मेरठ के IHM कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थे अभिषेक. विवाद के बाद मायके में रहती है पत्नी.

प्रोफेसर के पिता उनके फ्लैट पर पहुंचे, तब पूरा मामला पता चला.
असिस्टेंट प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 18 hours ago

मेरठ: शहर के IHM कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. रविवार को उनका शव पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम सुपरटेक कालोनी में उनके फ्लैट में बेड पर मिला. प्रोफेसर का परिवार पिछले 2 दिनों से उनके संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हो रहा था. रविवार को प्रोफेसर के पिता उनके फ्लैट पर पहुंचे. दरवाजा न खुलने पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.

अभिषेक (35) के पिता राजकुमार और अन्य परिजन सोफीपुर में रहते थे. अभिषेक एनएच-58 स्थित आईएचएम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर था. राजकुमार ने बताया कि पिछले दो दिन से वह अभिषेक को फोन कर रहे थे, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था. वह रविवार देर रात बेटे से मिलने के लिए उसके फ्लैट पर पहुंचे. जब कई बार आवाज देने पर पर दरवाजा नहीं खोला उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने आकर गेट खोला तो अभिषेक का शव बेड पर पड़ा मिला. इसके बाद पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुटी है. 7 साल पहले अभिषेक की कंकरखेड़ा निवासी कनिका से शादी हुई थी. परिजनों के अनुसार पति, पत्नी में विवाद था. इसकी वजह से पत्नी मायके में रह रही थी. सीओ शुचिता सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चल पाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मेरठ: शहर के IHM कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. रविवार को उनका शव पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम सुपरटेक कालोनी में उनके फ्लैट में बेड पर मिला. प्रोफेसर का परिवार पिछले 2 दिनों से उनके संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हो रहा था. रविवार को प्रोफेसर के पिता उनके फ्लैट पर पहुंचे. दरवाजा न खुलने पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.

अभिषेक (35) के पिता राजकुमार और अन्य परिजन सोफीपुर में रहते थे. अभिषेक एनएच-58 स्थित आईएचएम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर था. राजकुमार ने बताया कि पिछले दो दिन से वह अभिषेक को फोन कर रहे थे, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था. वह रविवार देर रात बेटे से मिलने के लिए उसके फ्लैट पर पहुंचे. जब कई बार आवाज देने पर पर दरवाजा नहीं खोला उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने आकर गेट खोला तो अभिषेक का शव बेड पर पड़ा मिला. इसके बाद पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुटी है. 7 साल पहले अभिषेक की कंकरखेड़ा निवासी कनिका से शादी हुई थी. परिजनों के अनुसार पति, पत्नी में विवाद था. इसकी वजह से पत्नी मायके में रह रही थी. सीओ शुचिता सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चल पाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़े : तेज रफ्तार बना जानलेवा; फिरोजाबाद में 2 बाइकों की टक्कर, परचून दुकानदार समेत दो की मौत

यह भी पढ़े : छह फीट लंबी लौकी भरेगी 40 लोगों का पेट, 20 किलो है वजन, एक बेल में होती है 1000 लौकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.