ETV Bharat / state

देहरादून में महिला से बदतमीजी करने वाला निजी शिक्षण संस्थान का असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार

घर के बाहर वॉक कर रही महिला से की बदतमीजी, निजी शिक्षण संस्थान का असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

ASSISTANT PROFESSOR ARRESTED
असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार (Photo- Dehradun Police)

देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में महिला के साथ अभद्रता करने वाले निजी शिक्षण संस्थान के आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को थाना प्रेमनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, उसके बाद अदालत जैसा आदेश देगी, वो कार्रवाई की जाएगी.

महिला से अभद्रता करने वाला गिरफ्तार: देहरादून में सड़क पर महिला से अभद्रता के मामले का एसएसपी ने तुरंत संज्ञान लिया. थाना प्रेमनगर प्रभारी को आरोपी की जल्द से जल्द अरेस्टिंग के लिए निर्देशित किया था. जिसके बाद थाना प्रेमनगर पुलिस आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर की गिरफ्तारी में जुट गई थी. पुलिस ने एक दिन में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

वॉक कर रही महिला ने लगाया था आरोप: 13 अक्टूबर को एक महिला द्वारा थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने लिखा कि वह अपने घर के पास गली में वॉक कर रही थी. उसी समय अज्ञात मोटरसाइकिल चालक द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई. विरोध करने पर मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया. पीड़िता की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश जुट गई.

असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार: घटना की गंभीरता के मद्देनजर एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष प्रेमनगर को कड़े दिशा निर्देश दिए. थाना प्रेमनगर में पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज से मिले मोटरसाइकिल के नंबर से आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस टीम द्वारा आज सर्विलांस के माध्यम से आरोपी के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर घटना में शामिल आरोपी को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

न्यायालय में पेश किया गया आरोपी: थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी अल्मोड़ा का रहने वाला है. देहरादून के एक निजी शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में महिला के साथ अभद्रता करने वाले निजी शिक्षण संस्थान के आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को थाना प्रेमनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, उसके बाद अदालत जैसा आदेश देगी, वो कार्रवाई की जाएगी.

महिला से अभद्रता करने वाला गिरफ्तार: देहरादून में सड़क पर महिला से अभद्रता के मामले का एसएसपी ने तुरंत संज्ञान लिया. थाना प्रेमनगर प्रभारी को आरोपी की जल्द से जल्द अरेस्टिंग के लिए निर्देशित किया था. जिसके बाद थाना प्रेमनगर पुलिस आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर की गिरफ्तारी में जुट गई थी. पुलिस ने एक दिन में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

वॉक कर रही महिला ने लगाया था आरोप: 13 अक्टूबर को एक महिला द्वारा थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने लिखा कि वह अपने घर के पास गली में वॉक कर रही थी. उसी समय अज्ञात मोटरसाइकिल चालक द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई. विरोध करने पर मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया. पीड़िता की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश जुट गई.

असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार: घटना की गंभीरता के मद्देनजर एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष प्रेमनगर को कड़े दिशा निर्देश दिए. थाना प्रेमनगर में पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज से मिले मोटरसाइकिल के नंबर से आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस टीम द्वारा आज सर्विलांस के माध्यम से आरोपी के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर घटना में शामिल आरोपी को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

न्यायालय में पेश किया गया आरोपी: थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी अल्मोड़ा का रहने वाला है. देहरादून के एक निजी शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.