अजमेर. अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान एसीबी ने राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि के संयुक्त निदेशक कार्यालय से सहायक प्रशासनिक अधिकारी को सात हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने ये रिश्वत परिवादी से जीपीएफ के बकाया भुगतान की एवज में मांगी थी.
वहीं, एसीबी की अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू ने बताया कि परिवादी ने अजमेर इकाई में शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया था कि राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि के संयुक्त निदेशक कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार जैन उससे 8 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं. इसके बाद परिवादी से मिली शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन के दौरान परिवादी और आरोपी के बीच सात हजार रुपए की राशि तय हुई.
इसे भी पढ़ें - राजसमंद में एसीबी ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार
इसके बाद एसीबी ने पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान और उनकी टीम के साथ मिलकर आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील जैन को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इसमें पारिवादी की भी मदद ली गई. वहीं, आरोपी सुनील जैन को परिवादी से 7 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील जैन से पूछताछ की जा रही है. साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
आवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी जारी : एसीबी की अजमेर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू ने बताया कि आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील जैन के आवास और उसके अन्य ठिकानों पर भी तलाशी की जा रही है. साथ ही आरोपी की चल अचल संपत्ति के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.