कानपुर: विधानसभा के अंदर भले ही माहौल कितना भी गर्म क्यों न हो, पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट दिखती है. यदि कोई खास आयोजन हो तो, उनका अनूठा अंदाज भी देखने को मिलता है. कुछ ऐसा ही वाक्या सोमवार को देखने मिला, जब अयोध्या में राम मंदिर के अंदर प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा हुई तो अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना खुद को भजन गाने से रोक नहीं पाए. कुछ देर तक तो वह भजन गुनगुनाते रहे, इसके बाद मंच पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के संग वह झूमने भी लगे.
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने जब विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को भजन पर झूमते हुए देखा, तो वह भी खुद को झूमने से नहीं रोक पाए. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जमकर वायरल भी हुआ. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, कि सैकड़ों साल बाद आखिरकार प्रभु श्री राम अपने घर पहुंच गए. इस मौके पर उनके सहयोगी राकेश तिवारी समेत अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. विधानसभा अध्यक्ष महाना भी प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन दिखे.
इसे भी पढ़े-प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला मंदिर, रामलला के दर्शन को उमड़ी भीड़, दोपहर में कपाट बंद
हाथों में मंजीरा लेकर महाना ने कहा था, 22 को मनानी है दीपावली: अयोध्या स्थित भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद लोगों ने दीपावली मनाई. दीयों को सजाया और आतिशबाजी की. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शहर के कई स्थानों का भ्रमण किया था. उस समय हाथों में मंजीरा लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
यह भी पढ़े-अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जगमगाई लक्ष्मण नगरी, सुंदरकांड का पाठ, जय श्रीराम के लगे जयकारे