हल्द्वानी:विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंची. जहां रितु खंडूरी काठगोदाम स्थित विश्व प्रसिद्ध शीतला देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर परिसर में पौधारोपण कर लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज करने पर अधिकारियों को नसीहत दी है.
" जय शीतला माता"
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) July 19, 2024
आज हल्द्वानी कोठगोदाम स्थित शीतला माता के मंदिर में मातारानी का दर्शन कर पूजा अर्चना करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।
माता शीतला से समस्त उत्तराखंड वासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। pic.twitter.com/1l9elbX1vh
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा जनप्रतिनिधि को जनता चुनकर भेजती है. जिससे उनकी समस्याएं दूर हो. जनप्रतिनिधि जनता के लिए होते हैं. ऐसे में अधिकारियों को चाहिए की जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से लें. उन्होंने कहा पूर्व में उनके द्वारा विधानसभा से भी अधिकारीयो को निर्देश जारी किया गया था कि सांसद और विधायक से लेकर ग्राम प्रधान तक सभी का सम्मान करें. इसके बाद भी कुछ अधिकारी इन बातों को नहीं सुन रहे हैं.
आज हल्द्वानी कोठगोदाम स्थित शीतला माता के दर्शन करने के पश्चात मंदिर परिसर में लोकपर्व हरेला महोत्सव के तहत वृक्षारोपण किया।
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) July 19, 2024
हमें व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना होगा। pic.twitter.com/NpONVCbhT2
उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि जनहित के मुद्दों को लेकर अधिकारियों के पास आते हैं. ऐसे में उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना चाहिए. उन्होंने कहा कई बार ऐसा सामने आता है कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को हल नहीं कर सकता, लेकिन अधिकारी की जिम्मेदारी बनती है कि जनप्रतिनिधि की बातों को वह सुने और उसे पर विचार विमर्श कर उसके उसका समाधान निकाले.
हल्द्वानी पहुंचने पर मातृशक्ति एवं युवा शक्ति द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत हेतु हृदयतल से कोटिशः आभार।
— Ritu Khanduri Bhushan (@RituKhanduriBJP) July 19, 2024
इस दौरान नैनीताल लोकप्रिय विधायक श्रीमती @SaritaAryaBJP जी उपस्थित रही। pic.twitter.com/wZfStjxD1O
पढ़ें- सशक्त भू कानून और मूल निवास पर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कही ये बात, छात्रों को भी दिए मूल मंत्र