चंडीगढ़ : हरियाणा में समय से पहले ही विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की टीम 12 अगस्त को हरियाणा के दौरे पर आने वाली है. इस दौरान चंडीगढ़ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अपना फीडबैक भी चुनाव को लेकर आयोग के सामने रखेंगे.
चुनाव आयोग का दो दिन का दौरा : जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को आठ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दो चरणों में बैठक करेगा. यानि चार - चार दलों के साथ चुनाव आयोग की बैठक होगी. इसके साथ ही चुनाव के लिए किस तरह के इंतजाम अभी तक हुए हैं और क्या रह गया है इसको लेकर चुनाव आयोग अधिकारियों के साथ भी चर्चा करेगा. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को चुनाव आयोग की तरफ से चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता भी की जा सकती है, जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर बात होगी.
अगस्त अंत में आचार संहिता लगने की भी चर्चा : वैसे तो हरियाणा में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक नई सरकार का गठन होना है, जिसके हिसाब से सितंबर के दूसरे हफ्ते तक आचार संहिता लगने की उम्मीद की जा रही है. लेकिन एक चर्चा ये भी चल रही है कि हो सकता है कि अगस्त के अंतिम हफ्ते तक हरियाणा में आचार संहिता लग जाए.
क्या है जल्दी चुनाव होने की चर्चा की वजह ?: इस चर्चा के पीछे जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव को माना जा रहा है. दरअसल केंद्र सरकार ने सितंबर महीने तक जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाने की बात सुप्रीम कोर्ट में कही थी, जिसके बाद अब ये चर्चा होने लगी है कि हो सकता है कि जिन चार राज्यों में चुनाव होने हैं, उसका ऐलान अगस्त के अंतिम सप्ताह तक हो सकता है.
सरकार भी बैक टू बैक कर रही घोषणाएं : हालांकि हरियाणा सरकार की बात करें तो इसी महीने में दो कैबिनेट बैठक करके सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर उन्हें लागू कर चुकी है, जिससे कांग्रेस भी कहीं न कहीं बैकफुट पर दिखाई देती है. इसी वजह से कांग्रेस भी नई रणनीति बनाने के लिए विवश हो गई है. इधर इस महीने ही हरियाणा की तीसरी कैबिनेट बैठक होने जा रही है, जो कि 17 अगस्त को होगी. माना जा रहा है कि इसमें भी सरकार कई अन्य घोषणाओं को अमलीजामा पहना सकती है. सरकार की इस तेजी से भी लग रहा है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा इलेक्शन के लिए BJP ने बनाई कमेटी, बिश्नोई समेत कई नाराज़ नेताओं को जगह, विज-चौटाला आउट, जानिए सियासी मायने
ये भी पढ़ें : कच्चे कर्मचारियों के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर जॉब सिक्योरिटी, वेतन मिलेगा
ये भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की हर वर्ग को साधने की कोशिश, क्या चुनावी नैया लग पाएगी पार ?