लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश हुई कि संविधान को समाप्त कर दिया जाएगा। लेकिन संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का इतिहास किसका है?
— BJP (@BJP4India) July 14, 2024
कौन सी ऐसी पार्टी है, जिसने आपातकाल लगाया, संविधान की और प्रजातंत्र की हत्या की? 90 बार कांग्रेस ने चुनी हुई सरकारों को गिराया है। ये (कांग्रेस) आज… pic.twitter.com/TTRsXYAXvx
लखनऊ: लखनऊ में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक चल रह ही है. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी भी शामिल हुए. बीजेपी यूपी वर्किंग कमेटी को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि, कांग्रेस एक परजीवी पार्टी है. जो अकेले नहीं जीत सकती है. गुजरात, मध्य प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में जहां कांग्रेस और बीजेपी में सीधी लड़ाई थी. वहां बीजेपी को 62 और कांग्रेस को केवल दो सीट मिली हैं. जबकि जहां वह सहयोगियों के साथ लड़े वहां उनका स्ट्राइक रेट मात्र 55 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भाई बहन को मैं पढ़ा लिखा अनपढ़ कहता हूं. पूरी दुनिया भारत की तारीफ कर रही है. अर्थव्यवस्था के मामले में भारत आगे बढ़ रहा है. जबकि इनके पास बेरोजगारी के झूठे आंकड़े हैं. संविधान के साथ छेड़छाड़ का इतिहास कांग्रेस का है. कांग्रेस ने आपात काल लगाया था . 50 बार चुनी सरकारों को गिराया. ये धर्म के आधार आरक्षण देते हैं.
.@BJP4India के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के साथ लखनऊ में आयोजित @BJP4UP की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में...@JPNadda https://t.co/QvZJBYOBbB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 14, 2024
नड्डा ने कहा कि, 2016 में 12 और 13 जून को यहां बीजेपी के राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक हुई थी. तब कहा गया था कि, बीजेपी वर्तमान और भविष्य की भी पार्टी है. हमारे कंधों पर मौसमी जिम्मेदारी नहीं है. वह जिम्मेदारी हमेशा के लिए है. इसलिए भारत की जनता ने लगातार हमको तीसरी बार ये मौका दिया है. बीजेपी भविष्य की पार्टी है. अकेली बीजेपी अखिल भारतीय पार्टी है.
संगठन सरकार से बड़ा है... संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है! हर एक कार्यकर्ता हमारा गौरव है।@narendramodi @JPNadda @BJP4India @BJP4UP#BJPUPKaryasamiti2024 pic.twitter.com/l8yEZVXEh0
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 14, 2024
कार्यसमिति की बैठक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि, अति आत्मविश्वास से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान हुआ है. हमको मत प्रतिशत कम नहीं मिला है. मगर वोट शिफ्टिंग से नुक्सान हुआ है. बीजेपी कार्यकर्ता को बैकफुट पर आने की जरूरत है. ताजिया के नाम पर घर तोड़ा जाता था. तार हटाए जाते थे. पीपल के पेड़ काटे जाते थे. सड़क सूनी हो जाती थी. मगर अब मुहरम मनाया जा रहा है पता भी नहीं चल रहा है. योगी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में अब माफिया और डाकू समाप्त हुए हैं. राजू पाल की ह्त्या हुई थी. बीजेपी नेता कृष्णा नन्द राय की ह्त्या के समय पटेल और यादव भी मारे गए थे. क्या ये लोग पिछड़े नहीं थे.
बैठक में रविवार को राजनीतिक एजेंडा पास किया. इस एजेंडे में राहुल गांधी को हिंदू धर्म विरोधी होने का प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके साथ ही बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के यादव वोट बैंक पर सेंधमारी करने के लिए मथुरा, वृंदावन के विकास और श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए संघर्ष करने की भी घोषणा की गई है. वहीं दलित वोट को वापस लाने के लिए कुशीनगर में बौद्ध परिनिर्वाण स्थल का तेजी से विकास करने की बात भी कही है. कार्यसमिति की बैठक के दूसरे सत्र में राजनीतिक एजेंडा पारित किया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ ही संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने मौजूद रहे.
राहुल गांधी के खिलाफ पारित प्रस्ताव के तहत कहा गया कि, कभी युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि, गर्व से कहो हम हिन्दू हैं. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अपने को हिन्दू कहने वाले लोगों को कहा कि, वो 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा, नफरत, नफरत, नफरत, असत्य, असत्य, असत्य करते हैं. उनका यह कथन हिन्दुस्तान के समूचे हिन्दूओं का अपमान है. हिंदू समाज आहत है. लोक सभा के पवित्र मंदिर में सांप्रदायिक रूप से देश के बहुसंख्यक हिन्दुओ को अराजक हिंसक बताने की हिम्मत कभी किसी ने नहीं की. उनका यह कथन अपने को हिन्दू कहने पर पाबंदी लगाने जैसा है. अभी वह नेता विपक्ष बने हैं, तब यह स्थिति है यदि सत्ता में आ जाते तो निश्चित ही हिन्दू शब्द बोलने पर प्रतिबन्ध लगा देते. बीजेपी उत्तर प्रदेश की यह कार्यसमिति राहुल गांधी के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती है, हमारी मांग है, वह अपने इस वक्तव्य पर पूरे हिंदू समाज से माफी मांग लें.
वहीं एक अन्य प्रस्ताव में भारतीय जनता पार्टी ने यदुवंश समाज के वोटों पर निशाना साधा है.जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी मुख्य रूप से वृंदावन, मथुरा के विकास की बात करती है. इसके अलावा श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त करने के लक्ष्य पर भी बात कर रही है.
इससे पहले भाजपा प्रदेश वर्किंग कमेटी की बैठक के उद्घाटन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अपनी पार्टी की बात करने के अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को यह नहीं पता कि कांग्रेस एक भस्मासुर पार्टी है. उसकी नजर केवल समाजवादी पार्टी के मुसलमान वोट पर है. कांग्रेस ने प्रदेश में दलितों को भ्रम में डालकर कुछ सफलता जरूर अर्जित की है मगर यह ज्यादा दिन तक कायम नहीं रहेगा. वहीं बैठक में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ हिंदू विरोधी प्रस्ताव पास किया.
हम सर्व समाज के बीच जाएंगे. लोगों को सच बताएंगे और सबसे पहले उप चुनाव की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. प्रदेश कार्य समिति के उद्घाटन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि मैं लखनऊ की इस धरती पर वीर लखन पासी को याद करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि हमारी आत्मा अयोध्या मथुरा और काशी में बसती हैं. वैसे तो उत्तर प्रदेश क़ृषि प्रधान है. अनेक धार्मिक स्थान यहां हैं मगर इस बात को विपक्ष समझ नहीं पाया. विपक्ष के नेता कांवड़ यात्रा को रोकते थे. मगर हम भाजपा की नीति को आगे बढ़ा रहे हैं.
हमने जो जनसंघ की स्थापना के समय संकल्प लिए थे वे पूरे हुए हैं. हमने अनुच्छेद 370 को हटाया है. हमने राम मंदिर का संकल्प पूरा किया है. डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार में प्रदेश कार्य समिति की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय गीत के गायन से हुई.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, देश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला और गौरव के अलावा प्रदेश के सभी पदाधिकारी और प्रदेश के मंत्री मौजूद रहे.
लगातार तीसरी बार सरकार बनाना हमारा सौभाग्य
उद्घाटन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि लगातार तीसरी बार सरकार बनना हमारा सौभाग्य है. सपा और कांग्रेस जैसे लोगों ने भ्रम फैलाकर जातीयता के खाने में बाँटा है. हम सबको जनता के बीच जाना होगा. कमजोर लोगों को गले लगाना है. अखिलेश यादव को यह जानना चाहिए कि कांग्रेस भस्मासुर है. कांग्रेस की नजर आपके मुस्लिम वोट पर है. कांग्रेस केवल सहयोगी दलों के वोट से जीतती है. कांग्रेस ने झूठ बोलकर दलितों का वोट हासिल किया है. इसके बावजूद भाजपा अपनी विचारधारा पर अडिग है.
कांग्रेस ने डॉ भीमराव अम्बेडकर को कभी नहीं माना है. हमने बाबा साहब का सम्मान किया है. भारत रत्न भी गैर कांग्रेस पार्टी ने दिया है. कांग्रेस पार्टी के लिए विपक्ष का कोई मतलब है. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा संविधान संशोधन किए हैं. सबसे ज्यादा चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमने हिंदू और मुसलमान सभी को लाभ दिया है. प्रदेश में विपक्ष की सरकारों में कट मनी और अपराध का बोलबाला था. लोकसभा चुनाव के बाद बनी स्थितियों को लेकर उन्होंने कहा कि हमको आज मजबूती से खड़ा होना है. हम झूठ और भ्रम का पर्दाफाश करेंगे. बीजेपी हमेशा अपने कार्यकर्ता के साथ है. अगली लड़ाई परिवारवाद और मोदी के परिवार के बीच है. अगली लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच है. सत्य और असत्य के बीच है. हमको उप चुनाव की सभी 10 सीटें जीतनी हैं.
ये राजनैतिक प्रस्ताव हुए पास
- जनकल्याण के लिए मोदी योगी का धन्यवाद.
- एक हाथ में संविधान और दूसरे में समता का निशान लेकर मैदान में कूदने का ऐलान.
- छत्रपति शिवाजी और महात्मा ज्योतिबा फुले को पथ प्रदर्शक बनाकर आगे बढ़ेगी बीजेपी.
- सपा और कांग्रेस पर बड़ा राजनीतिक हमला.
- प्रस्ताव में राहुल को हिंदू विरोधी बताया गया.
- कहा गया अगर सत्ता में राहुल आते तो हिन्दू बोलने पर लगता प्रतिबंध.
- सपा के यादव वोट बैंक में सेंधमारी करने के लिए मथुरा, वृंदावन के श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए संघर्ष करने की घोषणा.
- दलित वोट को वापस लाने के लिए कुशीनगर में बौद्ध परिनिर्वाण स्थल का तेजी से विकास करने की कही गई बात.
ये भी पढ़ेंः यूपी की ब्यूरोक्रेसी में फिर बड़ा बदलाव, कई जिलों को डीएम बदले गये, देखें पूरी लिस्ट