जयपुर: भजनलाल सरकार गहलोत सरकार के समय लागू की गई नि:शुल्क दवा योजना को न केवल जारी रखेगी, बल्कि इसे और बेहतर करेगी. 16वीं विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने ये बात कही. प्रश्नकाल में डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर राजा डूंगर बरंडा की प्रतिमा स्थापित करने, खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में कृषि पर्यवेक्षक के पदों को भरने, उपजिला चिकित्सालय क्रमोन्नत करने,बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी फंड से स्वीकृत करने सहित करीब दो दर्जन सवाल लगे.
दरअसल, विधानसभा प्रश्नकाल के दौरान विधायक घनश्याम मेहर ने करौली में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण को लेकर प्रश्न किया कि जिला करौली में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना के अन्तर्गत विगत पांच वर्षों में कितनी राशि आवंटित की गई ?. इसके साथ दूसरा सवाल किया कि इस योजना के अन्तर्गत आवंटित राशि में से कितनी राशि माह मार्च, 2024 तक व्यय की जा चुकी है तथा कितनी शेष है ?. इसके जवाब में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि पिछले तीन-चार महीने की सूचना आपको दे दी जाएगी. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली खड़े हुए और सवाल किया कि क्या सरकार इस योजना को जारी रखना चाहती है या नहीं ?. इस पर चिकित्सा मंत्री ने जवाब देते कहा कि बिल्कुल नि:शुल्क दवा योजना को सरकार जारी रखेगी और बेहतर भी करेंगे.
ये प्रश्न भी लगे: प्रश्नकाल के दौरान बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में डीएमएफटी फंड से स्वीकृत कार्यों को लेकर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी ने सवाल किया जिस पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जवाब देते हुए कहा कि कई पंचायतों में हुए काम एनवायरनमेंट फंड में जिला कलेक्टर के माध्यम से दिया जाता है. आगे से बजट में एनवायरनमेंट को प्राथमिकता देंगे. विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने फलोदी में नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने की योजना को लेकर प्रश्न किया. इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि आवश्यकता और नियमों के अनुरूप खोलने की कार्रवाई की जाती है. पूरक प्रश्न करते हुए विधायक बिश्नोई ने कहा कि जहां उपकेंद्र स्वीकृत है, वहां भवन कब तक बनाए जाएंगे ? इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि फलोदी में जहां-जहां भवन नहीं है, उसकी जांच करवा लेंगे, बजट की उपलब्धता के अनुसार काम करेंगे. विधायक अरुण चौधरी ने बालोतरा से समदड़ी सड़क का पुननिर्माण की कार्य योजना को लेकर प्रश्न किया, जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों के कार्य करवाए जा रहे हैं. सड़क की हालत को लेकर डीपीआर बनाई जा रही है, जल्द से जल्द जब डीपीआर बन जाएगी. उसके बाद इसका कार्य करवाया जाएगा. NHAI के लिए परीक्षण कराकर इसका इसका प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेज देंगे.
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में से कितने सरकारी भवन में संचालित हैं, इसे लेकर भी सवाल लगाया गया. इसके अलावा बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में आगजनी और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के मुआवजा को लेकर भी प्रश्नकाल के दौरान विधायक जसवंत सिंह यादव ने सवाल उठाया. चित्तौड़ जिले में संचालित संस्कृत विद्यालयों की क्षतिग्रस्त भवनों को लेकर भी प्रश्नकाल के दौरान विधायक चंद्रभान सिंह ने सवाल लगाया.