नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक ज्वेलरी कारीगर को लूटने का प्रयास किया. लेकिन जब दुकान से कुछ भी हाथ नहीं लगा तो फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
दुकान में ग्राहक बनकर घुसे: मिली जानकारी के अनुसार, बेखौफ बदमाश सरेआम गहने बनाने वाले कारीगर के दुकान में ग्राहक बनकर घुसे थे. जहां अंधर जाते ही बदमाशों ने हथियार निकाल लिया और सभी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट करने की कोशिश की. लेकिन जब उन्हें कुछ भी बरामद नहीं हुआ तो वह कारीगर से मारपीट करते हुए मौके से फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने कारीगर से 5000 रूपये नगद छीन लिया.
फायरिंग करते हुए भाग निकले: बताया जा रहा कि स्थानीय लोगों की शोरगुल सुनकर बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के लहेरी मोहल्ले का है. घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दो नकाबपोश बदमाश आए और मारपीट करते हुए दुकान के एक कमरे में सभी को बंधक बना लिया. उन्होंने तोड़फोड़ कर कुछ पैसा ले लिया और मौके से फरार हो गए. इस दौरान जब दुकानदार हल्ला हंगामा करने लगे तो बदमाशों ने बचने के लिए 3 राउंड फायरिंग भी कर दी और मौके से भाग निकले.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि इस घटना के 24 घंटे पहले ही बेखौफ बदमाशों ने एक पत्रकार को गोली मार दी थी. जिले के शहरी इलाकों में दिनदहाड़े लूट की कोशिश बढ़ती जा रही है, जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है. लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"दोपहर को कुछ अपराधी दुकान पर आए और हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की. इस दौरान उन्होंने 5000 रूपये ले लिए और मौके से फरार हो गए. पुलिस को सूचना दे दी गई है. वे मामले की जांच कर रहे है." - पीड़ित दुकानदार
इसे भी पढ़ें-
नालंदा में पेट्रोल पंप कर्मी से एक लाख की लूट, डीजल भरवाने आए बस चालक से भी लूटपाट
दिनदहाड़े ऑनलाइन शॉपिंग ऐप ऑफिस में लूट का विरोध करने पर स्टाफ से मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात