ETV Bharat / state

असम की महिला की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने किया हंगामा - पोस्टमार्टम

Assam women found dead In Delhi: दिल्ली में रहकर नौकरानी का काम करने वाली असम की एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि एजेंसी का संचालक जानकारी दिए बिना उसका अंतिम संस्कार कर रहा था.

्ि
े्ि
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 29, 2024, 8:19 PM IST

असम कि एक महिला की दिल्ली में संदिग्ध स्थिती में मौत

नई दिल्ली: विजय विहार थाना इलाके के इसाई कब्रिस्तान के बाहर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने युवती के अंतिम संस्कार को रोकने का प्रयास किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, महिला असम की रहने वाली थी और किसी एजेंसी के माध्यम से करीब डेढ़ साल से दिल्ली में रहकर नौकरानी का काम करती थी. परिजनों का आरोप है कि एजेंसी के संचालक ने बिना बताए शव का पोस्टमार्टम करा दिया और उसे दफनाने के लिए कब्रिस्तान लाया था.

एजेंसी के संचालक ने युवती को प्रशांत विहार थाना इलाके के एक घर में बतौर मेड के काम पर लगाया गया. जानकारी के मुताबिक, 24 जनवरी को अचानक उसकी मौत हो गई. इसके बाद संचालक ने उसका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए लाया. तभी एनजीओ के माध्यम से महिला के परिजन वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि युवती का जबरन अंतिम संस्कार कराया जा रहा था, पुलिस ने डेड बॉडी परिवार को नहीं सौंपी.

वहीं, एनजीओ संचालिका मोना कौशिक का कहना है कि हम अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि लड़की का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और अंतिम संस्कार करने के लिए कब्रिस्तान ले गए हैं. उसके भाई रोबिन का कहना है कि एजेंसी के संचालक सुरेश ने मरियम की मौत की जानकारी दी. इसके बाद वो यहां पहुंचे, लेकिन जानकारी दिए ही शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया और अंतिम संस्कार कर रहे थे. मरियम की मौत किस कारण से हुई इसकी जानकारी नहीं है.

  • यह भी पढ़ें- हिरणकी के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस

असम कि एक महिला की दिल्ली में संदिग्ध स्थिती में मौत

नई दिल्ली: विजय विहार थाना इलाके के इसाई कब्रिस्तान के बाहर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने युवती के अंतिम संस्कार को रोकने का प्रयास किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, महिला असम की रहने वाली थी और किसी एजेंसी के माध्यम से करीब डेढ़ साल से दिल्ली में रहकर नौकरानी का काम करती थी. परिजनों का आरोप है कि एजेंसी के संचालक ने बिना बताए शव का पोस्टमार्टम करा दिया और उसे दफनाने के लिए कब्रिस्तान लाया था.

एजेंसी के संचालक ने युवती को प्रशांत विहार थाना इलाके के एक घर में बतौर मेड के काम पर लगाया गया. जानकारी के मुताबिक, 24 जनवरी को अचानक उसकी मौत हो गई. इसके बाद संचालक ने उसका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए लाया. तभी एनजीओ के माध्यम से महिला के परिजन वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि युवती का जबरन अंतिम संस्कार कराया जा रहा था, पुलिस ने डेड बॉडी परिवार को नहीं सौंपी.

वहीं, एनजीओ संचालिका मोना कौशिक का कहना है कि हम अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि लड़की का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और अंतिम संस्कार करने के लिए कब्रिस्तान ले गए हैं. उसके भाई रोबिन का कहना है कि एजेंसी के संचालक सुरेश ने मरियम की मौत की जानकारी दी. इसके बाद वो यहां पहुंचे, लेकिन जानकारी दिए ही शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया और अंतिम संस्कार कर रहे थे. मरियम की मौत किस कारण से हुई इसकी जानकारी नहीं है.

  • यह भी पढ़ें- हिरणकी के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.