उदयपुर. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की है. राज्यपाल कटारिया और प्रधानमंत्री मोदी के बीच असम, मेवाड़ और राजस्थान के विभिन्न सम सामयिक मुद्दों पर मंथन हुआ. राज्यपाल कटारिया और प्रधानमंत्री मोदी के बीच मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास, कला, संस्कृति, परम्पराओं के साथ-साथ असम और राजस्थान की वर्तमान राजनीति पर भी गहनता से चर्चा हुई.
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को दी जानकारी : राज्यपाल कटारिया ने बताया कि वे गत 10 जुलाई को राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए प्रदेश के बजट के दौरान विधानसभा में मौजूद रहे और बजट का एनालिसिस किया. प्रधानमंत्री मोदी ने असम में हाल की बाढ़ की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और राज्यपाल कटारिया को असम के लोगों के लिए अपने दृढ़ समर्थन और सहायता का आश्वासन दिया. इस पर राज्यपाल कटारिया ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया. राज्यपाल कटारिया ने प्रधानमंत्री मोदी को मेवाड़ और असम आने का आमंत्रण दिया. यह जानकारी उदयपुर शहर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अतुल चंडालिया ने दी.
इसे भी पढ़ें : राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर में की पुराने साथियों से मुलाकात, छात्रों संग गाया गीत - Gulabchand Kataria Sang Song
बता दें कि इससे पहले गुलाबचंद कटारिया मेवाड़ के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी. वहीं झाड़ोल में उन्होंने अपने पूर्व छात्रों और अपने-अपने साथियों के साथ मुलाकात की. कटारिया राजनीति में आने से पहले अध्यापक थे.
इसे भी पढ़ें : राज्यपाल कटारिया ने किया बाठेड़ा कलां में राजस्थान के पहले नेचर थैरेपी होलिस्टिक वेलनेस सेंटर का उद्घाटन - Holistic Wellness Center