ETV Bharat / state

खूंटी के तोरपा में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा-झारखंड में बनानी है डबल इंजन की सरकार - Assam CM Jharkhand Visit - ASSAM CM JHARKHAND VISIT

BJP sankalp sabha in Khunti. बीजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है.इसके लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है.इसी क्रम में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं. पहले दिन उन्होंने खूंटी के तोरपा में बीजेपी के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में शिरकत की और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.

Assam CM Jharkhand Visit
खूंटी के तोरपा में सभा को संबोधित करते असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 16, 2024, 5:09 PM IST

खूंटी/रांचीः लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा मंगलवार को झारखंड के तीन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर खूंटी पहुंच . मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भाजपा की ओर से आयोजित सभा में शामिल होकर विगत लोकसभा चुनाव में विभिन्न बूथों में बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया और उनकी हौसलाआफजाई की.

खूंटी के तोरपा में सभा को संबोधित करते असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

तोरपा और खूंटी में भाजपा का झंडा लहराने का कार्यकर्ताओं से किया आह्वान

तोरपा में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कार्यकर्ताओं से हर हाल में तोरपा और खूंटी विधानसभा में भाजपा का झंडा लहराने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला किया और कहा कि राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार को सत्ता से हटाना है.

राज्य सरकार पर जमकर बरसे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

असम के सीएम ने आगे कहा कि झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार चंपाई सोरेन को कुर्सी से हटाकर खुद काबिज हो गई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत ने सिर्फ इसलिए ऐसा किया, ताकि ट्रांसफर- पोस्टिंग और बालू से अवैध खनन से कमाई की जा सके.उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल और हेमंत में इसलिए दोस्ती है, क्योंकि दोनों झूठ बोलते हैं.

महागठबंधन सरकार ने नहीं निभाया अपना वादाः सरमा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झामुमो के द्वारा किए गए जनता से सारे वादे गलत साबित हुए हैं. झारखंड सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है. साथ ही राज्य में महागठबंधन की सरकार में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं और हत्या के मामले भी तेजी से बढ़े हैं.उन्होंने कहा कि झारखंड में परिवर्तन लाना है और सरकार बदलनी है तभी झारखंड का विकास हो सकता है.

रांची एयरपोर्ट पर असम के सीएम का बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

वहीं इससे पूर्व असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा रांची पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है.

हेमंत सरकार को बदलकर झारखंड में बनानी है डबल इंजन की सरकारः हिमंता

रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से असम के सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार को बदलकर झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनानी है.उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम यहां बेहतर हुए हैं, इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां आगामी सरकार भाजपा की होगी.मीडियाकर्मियों से बात करते हुए असम के सीएम हिमंता ने कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखकर मैं खुद ही रिचार्ज हो जाता हूं.

दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं डॉ हिमंता बिस्वा सरमा

दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आए डॉ हिमंता बिस्वा सरमा पहले दिन एयरपोर्ट से खूंटी के लिए रवाना हुए. जहां तोरपा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं दूसरे और अंतिम दिन डॉ हिमंता बिस्वा सरमा महानगर बीजेपी द्वारा आयोजित रांची विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मान सह विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.

17 जुलाई को शिवराज सिंह और लक्ष्मीकांत वाजपेयी का झारखंड दौरा

17 जुलाई बुधवार को केंद्रीय मंत्री सह झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रांची आएंगे. शिवराज सिंह चौहान रांची के हटिया विधानसभा क्षेत्र में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं संगठन प्रभारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी जमशेदपुर दौरे पर रहेंगे.लक्ष्मीकांत वाजपेयी रांची आने के बाद जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें-

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मंगलवार को आएंगे खूंटी, बीजेपी के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में करेंगे शिरकत - ASSAM CM VISIT

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन की जमानत पर दी प्रतिक्रिया, सीता सोरेन समेत बीजेपी के ट्राइबल नेताओं से की मुलाकात - Himanta Biswa Sarma

झारखंड प्रवास पर रहेंगे शिवराज सिंह चौहान, हिमंता बिस्वा सरमा का भी होगा दौरा - Jharkhand Assembly Election

खूंटी/रांचीः लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा मंगलवार को झारखंड के तीन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर खूंटी पहुंच . मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भाजपा की ओर से आयोजित सभा में शामिल होकर विगत लोकसभा चुनाव में विभिन्न बूथों में बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया और उनकी हौसलाआफजाई की.

खूंटी के तोरपा में सभा को संबोधित करते असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

तोरपा और खूंटी में भाजपा का झंडा लहराने का कार्यकर्ताओं से किया आह्वान

तोरपा में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कार्यकर्ताओं से हर हाल में तोरपा और खूंटी विधानसभा में भाजपा का झंडा लहराने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला किया और कहा कि राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की गठबंधन सरकार को सत्ता से हटाना है.

राज्य सरकार पर जमकर बरसे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

असम के सीएम ने आगे कहा कि झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार चंपाई सोरेन को कुर्सी से हटाकर खुद काबिज हो गई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत ने सिर्फ इसलिए ऐसा किया, ताकि ट्रांसफर- पोस्टिंग और बालू से अवैध खनन से कमाई की जा सके.उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल और हेमंत में इसलिए दोस्ती है, क्योंकि दोनों झूठ बोलते हैं.

महागठबंधन सरकार ने नहीं निभाया अपना वादाः सरमा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झामुमो के द्वारा किए गए जनता से सारे वादे गलत साबित हुए हैं. झारखंड सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है. साथ ही राज्य में महागठबंधन की सरकार में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं और हत्या के मामले भी तेजी से बढ़े हैं.उन्होंने कहा कि झारखंड में परिवर्तन लाना है और सरकार बदलनी है तभी झारखंड का विकास हो सकता है.

रांची एयरपोर्ट पर असम के सीएम का बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

वहीं इससे पूर्व असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा रांची पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है.

हेमंत सरकार को बदलकर झारखंड में बनानी है डबल इंजन की सरकारः हिमंता

रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से असम के सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार को बदलकर झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनानी है.उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम यहां बेहतर हुए हैं, इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां आगामी सरकार भाजपा की होगी.मीडियाकर्मियों से बात करते हुए असम के सीएम हिमंता ने कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखकर मैं खुद ही रिचार्ज हो जाता हूं.

दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं डॉ हिमंता बिस्वा सरमा

दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आए डॉ हिमंता बिस्वा सरमा पहले दिन एयरपोर्ट से खूंटी के लिए रवाना हुए. जहां तोरपा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं दूसरे और अंतिम दिन डॉ हिमंता बिस्वा सरमा महानगर बीजेपी द्वारा आयोजित रांची विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मान सह विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे.

17 जुलाई को शिवराज सिंह और लक्ष्मीकांत वाजपेयी का झारखंड दौरा

17 जुलाई बुधवार को केंद्रीय मंत्री सह झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रांची आएंगे. शिवराज सिंह चौहान रांची के हटिया विधानसभा क्षेत्र में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं संगठन प्रभारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी जमशेदपुर दौरे पर रहेंगे.लक्ष्मीकांत वाजपेयी रांची आने के बाद जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें-

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मंगलवार को आएंगे खूंटी, बीजेपी के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में करेंगे शिरकत - ASSAM CM VISIT

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन की जमानत पर दी प्रतिक्रिया, सीता सोरेन समेत बीजेपी के ट्राइबल नेताओं से की मुलाकात - Himanta Biswa Sarma

झारखंड प्रवास पर रहेंगे शिवराज सिंह चौहान, हिमंता बिस्वा सरमा का भी होगा दौरा - Jharkhand Assembly Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.