ETV Bharat / state

"600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करूंगा, डॉक्टर-इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं", हरियाणा में गरजे हिमंत बिस्वा सरमा - Himanta Biswa Sarma in Haryana - HIMANTA BISWA SARMA IN HARYANA

Himanta Biswa sarma Statement on Madarsa in Haryana : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर करारा हमला किया. साथ ही उन्होंने असम में मदरसों को लेकर कहा कि 600 मदरसे बंद किए हैं, बाकी भी कर दूंगा.

Assam CM Himanta Biswa Sarma Election Rally in Sonipat panchkula Attacks Congress Rahul gandhi Madarsa Haryana Assembly Election 2024
"600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करूंगा" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 8:51 PM IST

सोनीपत/पंचकूला : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने हरियाणा पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज हरियाणा के सोनीपत और पंचकूला में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.

"600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करूंगा" : हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनावी रैली में बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी हमारे असम में आए थे. मुझको पूछ रहे थे कि आपने 600 मदरसा बंद कर दिया, आगे आपका क्या इरादा है? मैंने राहुल गांधी को बोला, अभी तो 600 बंद किया है, आगे जाकर सबको बंद कर दूंगा. यही हमारा इरादा है और कुछ इरादा नहीं है. हमें देश में मदरसा शिक्षा नहीं चाहिए, हमें डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं. देश में जो बाबर घूम रहे हैं, उन्हें बाहर करना होगा.

"नसरुल्लाह की मौत, देश में मातम क्यों ?": उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि लेबनान में हिजबुल्लाह के अध्यक्ष को मारा गया और भारत में INDI गठबंधन वाले मातम मचा रहे हैं.

"खटाखट झूठ बोलते हैं राहुल गांधी" : हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे बोलते हुए कहा कि देश में वादा खिलाफी का सबसे बड़ा उदाहरण राहुल गांधी हैं. खटा-खट योजना के तहत कहते हैं कि 8000 रुपए देंगे और मेनिफेस्टो में 2000 रुपए का वादा करते हैं. हरियाणा में 2 लाख नौकरियों का उनका वादा भी खर्ची पर्ची से कमाने का नया साधन है.

"तीर्थ यात्रा पर जाएंगे कांग्रेसी" : हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि चुनाव के बाद हरियाणा में सरकार भाजपा की बनेगी और कांग्रेस के लोग तीर्थ यात्रा पर जाएंगे अपने पापों के प्रायश्चित के लिए.

"किस धर्म को मानते हैं राहुल गांधी ?" : हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेरिका में देश के गद्दारों से मिलते हैं. कभी कहते हैं कि आरक्षण हटाएंगे और कभी जाति जनगणना की मांग करते हैं. लेकिन वे खुद किस धर्म को मानते हैं?

"सत्य की जीत होती है" : उन्होंने कहा कि याद रखिए, कांग्रेसियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान कितने झूठ फैलाए. इसके बावजूद, देश ने तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री चुना. सत्य हमेशा विजयी होगा, और झूठ का अंत निश्चित है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस का "धमाका", राहुल गांधी, प्रियंका गांधी 30 से ज्यादा सीटों पर करेंगे चुनावी यात्रा

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अमित शाह की हुंकार, बादशाहपुर, नांगल चौधरी के बाद इंद्री में रैली

ये भी पढ़ें : हरियाणा की चुनावी रैलियों में बढ़ा जेसीबी का क्रेज, जेसीबी मालिक बोले- 'आनंद आ गया'

सोनीपत/पंचकूला : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने हरियाणा पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज हरियाणा के सोनीपत और पंचकूला में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.

"600 मदरसे बंद किए, बाकी भी करूंगा" : हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनावी रैली में बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी हमारे असम में आए थे. मुझको पूछ रहे थे कि आपने 600 मदरसा बंद कर दिया, आगे आपका क्या इरादा है? मैंने राहुल गांधी को बोला, अभी तो 600 बंद किया है, आगे जाकर सबको बंद कर दूंगा. यही हमारा इरादा है और कुछ इरादा नहीं है. हमें देश में मदरसा शिक्षा नहीं चाहिए, हमें डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं. देश में जो बाबर घूम रहे हैं, उन्हें बाहर करना होगा.

"नसरुल्लाह की मौत, देश में मातम क्यों ?": उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि लेबनान में हिजबुल्लाह के अध्यक्ष को मारा गया और भारत में INDI गठबंधन वाले मातम मचा रहे हैं.

"खटाखट झूठ बोलते हैं राहुल गांधी" : हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे बोलते हुए कहा कि देश में वादा खिलाफी का सबसे बड़ा उदाहरण राहुल गांधी हैं. खटा-खट योजना के तहत कहते हैं कि 8000 रुपए देंगे और मेनिफेस्टो में 2000 रुपए का वादा करते हैं. हरियाणा में 2 लाख नौकरियों का उनका वादा भी खर्ची पर्ची से कमाने का नया साधन है.

"तीर्थ यात्रा पर जाएंगे कांग्रेसी" : हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि चुनाव के बाद हरियाणा में सरकार भाजपा की बनेगी और कांग्रेस के लोग तीर्थ यात्रा पर जाएंगे अपने पापों के प्रायश्चित के लिए.

"किस धर्म को मानते हैं राहुल गांधी ?" : हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेरिका में देश के गद्दारों से मिलते हैं. कभी कहते हैं कि आरक्षण हटाएंगे और कभी जाति जनगणना की मांग करते हैं. लेकिन वे खुद किस धर्म को मानते हैं?

"सत्य की जीत होती है" : उन्होंने कहा कि याद रखिए, कांग्रेसियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान कितने झूठ फैलाए. इसके बावजूद, देश ने तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री चुना. सत्य हमेशा विजयी होगा, और झूठ का अंत निश्चित है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस का "धमाका", राहुल गांधी, प्रियंका गांधी 30 से ज्यादा सीटों पर करेंगे चुनावी यात्रा

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अमित शाह की हुंकार, बादशाहपुर, नांगल चौधरी के बाद इंद्री में रैली

ये भी पढ़ें : हरियाणा की चुनावी रैलियों में बढ़ा जेसीबी का क्रेज, जेसीबी मालिक बोले- 'आनंद आ गया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.