ETV Bharat / state

असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की बड़ी मांग, कहा- झारखंड सरकार लागू करे एनआरसी - NRC in Jharkhand

Assam CM Himanta Biswa Sarma. असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड में एनआरसी लागू करने की मांग की. उन्होंने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से मांग करते हुए कहा कि आदिवासियों का अस्तित्व बचाना है तो एनआरसी लागू करें.

Assam CM Himanta Biswa Sarma
हिमंत बिस्वा सरमा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 10:13 PM IST

रांची: झारखंड दौरे पर आए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य सरकार से एनआरसी लागू करने की मांग की है. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर केंद्र सरकार द्वारा दायर याचिका का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक डिप्टी कमिश्नर अलग-अलग बातें कह रहे थे, लेकिन जो हलफनामा दायर किया गया है, उससे साबित हो गया है कि संथाल की स्थिति क्या है.

असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की बड़ी मांग (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कह रही थी कि यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है, यह केंद्र की जिम्मेदारी है. हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि केंद्र सरकार ने खुद आगे आकर कहा कि एनआरसी तैयार करने दीजिए, सच्चाई सामने आ जाएगी और सरकार ने पूरे मामले का स्टैटिसटिकल डेटा भी रखा है, इसलिए मैं 16 तारीख को इस विषय पर आप लोगों से बात करने की कोशिश करूंगा, प्रधानमंत्री की रैली होने दीजिए, केंद्र सरकार के हलफनामे में संथाल परगना की स्थिति बताई गई है, उसमें पूरी सच्चाई सामने आ गई है.

असम के सीएम ने कहा कि राज्य सरकार या डिप्टी कमिश्नर इतने दिनों से जो बकवास कर रहे थे, वह सब उजागर हो गया है. झारखंड सरकार को एनआरसी के लिए हां कहना चाहिए, हमें झारखंड को घुसपैठियों से मुक्त करना है.

आदिवासियों की पहचान खतरे में

उन्होंने कहा कि आज यह स्थिति बता दी गई है कि किस तरह आदिवासियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. इस हलफनामे के बाद मुख्यमंत्री के पास कहने को क्या बचा है. आज घुसपैठियों के कारण आदिवासियों का अस्तित्व और आदिवासियों की पहचान दोनों खतरे में है. अगर 10 साल तक यही स्थिति रही तो डीलिमिटेशन के बाद आदिवासियों के हाथ में कुछ नहीं रहेगा. जिस तरह आदिवासियों की संख्या कम होती जा रही है, आज अगर नया परिसीमन होता है तो संथाल में कितनी आदिवासी सीटें बचेंगी, सब कुछ आदिवासियों के हाथ से निकल जाएगा.

पीएम करेंगे वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन

रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कल 15 सितंबर को प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे पर खुशी जाहिर की और कहा कि इस दौरान पीएम वंदे भारत ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे, साथ ही हमने चुनाव में जो वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर देशभर में तीन करोड़ घर देने का काम किया जाएगा. प्रधानमंत्री इस काम की शुरुआत झारखंड की महान धरती से करेंगे. साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

उत्पाद सिपाही बहाली पर बोले हिमंत

उत्पाद सिपाही बहाली के एक और अभ्यर्थी की मौत पर दुख जताते हुए हिमंत विस्वा शरमा ने कहा कि मैं उनके परिजनों से मिलने की कोशिश करूंगा, लेकिन मेरा मुख्यमंत्री से फिर से अनुरोध है कि आप इसे थोड़ा गंभीरता से लें. इस संबंध में कल हम चर्चा करेंगे कि हमें झारखंड हाईकोर्ट जाना चाहिए या नहीं.

यह भी पढ़ें:

जो अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी से चुनाव लड़ेगा वह हारेगा, अजय कुमार ने किया चैलेंज - ajay kumar attack himanta

होटल के बजाय विधानसभा चुनाव तक निजी आवास में रहेंगे हिमंता बिस्वा सरमा - Jharkhand Assembly Election 2024

चुनाव आयोग के पास नहीं पहुंची हिमंता-शिवराज के खिलाफ शिकायत, असम के सीएम की ऐसी रही प्रतिक्रिया - Complaint to Election Commission

रांची: झारखंड दौरे पर आए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य सरकार से एनआरसी लागू करने की मांग की है. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर केंद्र सरकार द्वारा दायर याचिका का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक डिप्टी कमिश्नर अलग-अलग बातें कह रहे थे, लेकिन जो हलफनामा दायर किया गया है, उससे साबित हो गया है कि संथाल की स्थिति क्या है.

असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की बड़ी मांग (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कह रही थी कि यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है, यह केंद्र की जिम्मेदारी है. हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि केंद्र सरकार ने खुद आगे आकर कहा कि एनआरसी तैयार करने दीजिए, सच्चाई सामने आ जाएगी और सरकार ने पूरे मामले का स्टैटिसटिकल डेटा भी रखा है, इसलिए मैं 16 तारीख को इस विषय पर आप लोगों से बात करने की कोशिश करूंगा, प्रधानमंत्री की रैली होने दीजिए, केंद्र सरकार के हलफनामे में संथाल परगना की स्थिति बताई गई है, उसमें पूरी सच्चाई सामने आ गई है.

असम के सीएम ने कहा कि राज्य सरकार या डिप्टी कमिश्नर इतने दिनों से जो बकवास कर रहे थे, वह सब उजागर हो गया है. झारखंड सरकार को एनआरसी के लिए हां कहना चाहिए, हमें झारखंड को घुसपैठियों से मुक्त करना है.

आदिवासियों की पहचान खतरे में

उन्होंने कहा कि आज यह स्थिति बता दी गई है कि किस तरह आदिवासियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. इस हलफनामे के बाद मुख्यमंत्री के पास कहने को क्या बचा है. आज घुसपैठियों के कारण आदिवासियों का अस्तित्व और आदिवासियों की पहचान दोनों खतरे में है. अगर 10 साल तक यही स्थिति रही तो डीलिमिटेशन के बाद आदिवासियों के हाथ में कुछ नहीं रहेगा. जिस तरह आदिवासियों की संख्या कम होती जा रही है, आज अगर नया परिसीमन होता है तो संथाल में कितनी आदिवासी सीटें बचेंगी, सब कुछ आदिवासियों के हाथ से निकल जाएगा.

पीएम करेंगे वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन

रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कल 15 सितंबर को प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे पर खुशी जाहिर की और कहा कि इस दौरान पीएम वंदे भारत ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे, साथ ही हमने चुनाव में जो वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर देशभर में तीन करोड़ घर देने का काम किया जाएगा. प्रधानमंत्री इस काम की शुरुआत झारखंड की महान धरती से करेंगे. साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

उत्पाद सिपाही बहाली पर बोले हिमंत

उत्पाद सिपाही बहाली के एक और अभ्यर्थी की मौत पर दुख जताते हुए हिमंत विस्वा शरमा ने कहा कि मैं उनके परिजनों से मिलने की कोशिश करूंगा, लेकिन मेरा मुख्यमंत्री से फिर से अनुरोध है कि आप इसे थोड़ा गंभीरता से लें. इस संबंध में कल हम चर्चा करेंगे कि हमें झारखंड हाईकोर्ट जाना चाहिए या नहीं.

यह भी पढ़ें:

जो अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी से चुनाव लड़ेगा वह हारेगा, अजय कुमार ने किया चैलेंज - ajay kumar attack himanta

होटल के बजाय विधानसभा चुनाव तक निजी आवास में रहेंगे हिमंता बिस्वा सरमा - Jharkhand Assembly Election 2024

चुनाव आयोग के पास नहीं पहुंची हिमंता-शिवराज के खिलाफ शिकायत, असम के सीएम की ऐसी रही प्रतिक्रिया - Complaint to Election Commission

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.