रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आज दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं. इस दौरान वह उत्पाद सिपाही दौड़ में मृत रांची के ओरमांझी और नामकुम के अभ्यर्थियों के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात भी करेंगे.
अपराह्न 03 बजे रांची पहुंचेंगे असम के मुख्यमंत्री
झारखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने बताया कि 9 सितंबर को अपराह्न 03 बजे असम के मुख्यमंत्री और विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. यहां से अन्य भाजपा नेताओं के साथ वह ओरमांझी के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां वो उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में मृत अभ्यर्थी अजय कुमार मुंडा के घर जाएंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे.
ओरमांझी में अजय कुमार मुंडा के परिजनों से मुलाकात करने के बाद असम के मुख्यमंत्री का प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के ओरमांझी स्थित आवास पर भी जाने का कार्यक्रम है. इसके बाद वो नामकुम जाएंगे और मृतक अभ्यर्थी विकास लिंडा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे. प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा 10 सितंबर की सुबह 8 बजे रांची से असम के लिये प्रस्थान करेंगे.
बता दें कि उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की हुई मौत को लेकर बीजेपी लगातार हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है. पार्टी नेता इसे मौत नहीं हत्या बता रहे हैं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रांची दौरे के दौरान कहा है कि 16 अभ्यर्थियों की मौत नहीं हत्या हुई है, जिसके लिए हेमंत सोरेन दोषी हैं.
ये भी पढ़ेंः