जामताड़ा: असम के सीएम व झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने जामताड़ा में पार्टी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया है. इस दौरान हिमंता ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा लगाया. जामताड़ा विधानसभा में दूसरे चरण में 20 नवंबर को चुनाव है.
वादाखिलाफी का लगाया आरोप
चुनावी सभा में झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार ने जो वादा किया था, एक भी वादा यहां के लोगों के लिए पूरा नहीं कर पायी है. 5 लाख नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. बेटा बहू के शादी पर सोने का सिक्का देने का वादा किया था. जो सरकार नहीं दे पाई है. किसी को ना नौकरी मिली ना बेरोजगारी भत्ता मिला है.
30 से 40 लाख रुपए में सीजीएल पेपर बिका
सभा में हिमंता बिस्वा सरमा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीजीएल एग्जाम का एक-एक पेपर 30 से 40 लाख रुपया में बिकता है. अगर ऐसे सीजीएल एग्जाम होगा तो गरीब का बच्चा कहां जाएगा, गरीब नौजवानों को नौकरी कैसे मिलेगी.
पेंशन बंद कर मंईयां सम्मान दिया, हमारी सरकार आई तो दोनों को मिलेगा पैसा
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि 6 महीना से झारखंड में बुजुर्ग और विधवा का पेंशन बंद है. सरकार बुजुर्ग और विधवा का पेंशन बंद कर मंईयां सम्मान दे रही है और सास बहू में झगड़ा लगाने का काम कर रही है. उन्होंने सभा में ऐलान करते हुए कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनती है तो हर बुजुर्गों को 2500 रुपए और हर महिला को 2100 रूपए दिए जाएंगे.
सभा से फिर एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा
हिमंता बिस्वा सरमा ने हिंदू समाज को संगठित होने की अपील करते हुए एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा दिया. उन्होंने कहा कि कोई माई का लाल हिंदू समाज को हरा नहीं सकता है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हिंदू समाज की एकता और संगठित होने का ही बल है कि राम मंदिर बना है. उन्होंने कहा कि यदि हिंदू बंटा होता तो राम मंदिर नहीं बनता, जब तक हम लोग एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने संथाल परगना में घुसपैठियों के कारण हिंदू और आदिवासी की आबादी की संख्या घटने पर भी चिंता जताई है. कहा कि झारखंड में सरकार भाजपा की बनी तो घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर खदेड़ने का काम किया जाएगा. उन्होंने पहले चरण का मतदान संपन्न होने पर झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया और कहा कि दूसरे चरण का मतदान शत प्रतिशत सरकार बनाने का काम करेगी.
ये भी रढ़ें- जामताड़ा के कर्माटांड़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी जनसभा LIVE