चित्तौड़गढ़. शहर में चोरी की लगातार हो रही वारदातों ने कोतवाली पुलिस की नाक में दम कर दिया है. कॉलोनियों में वाहन चोरी की वारदातें आम है, लेकिन अब चोर पुलिस महकमे के कर्मचारियों को भी नहीं छोड़ रहे. यहां तक कि एसपी ऑफिस की पार्किंग से भी खुलेआम बदमाश बाइक उड़ा ले गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक बदमाश कपासन चौराहा होते हुए भीलवाड़ा की ओर जाते नजर आया. फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
कोतवाली थाना प्रभारी संजीव स्वामी ने बताया कि कांस्टेबल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला का गनमैन है. घटना मंगलवार की बताई गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांखला का गनमैन मनीष नायक ने प्रतिदिन की भांति अपनी बाइक एसपी ऑफिस की पार्किंग में खड़ी की थी. शाम को जब ऑफिस के बाहर निकाला तो बाइक को गायब देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. उसने आसपास के एरिया में बाइक तलाश की, लेकिन बाइक का पता नहीं चला. बाद में कलेक्ट्रेट परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले ले गए, जिनमें एक युवक बाइक पर जाते हुए नजर आया, जैसे ही इस वारदात का पता चला अन्य पुलिसकर्मी भी अपने स्तर पर बाइक की तलाश में जुट गए.
पढ़ें: वाहन चोर गिरफ्तार, आरोपी से चोरी की दो मोटरसाइकिल की बरामद
सीसीटीवी फुटेज में बदमाश की बाइक लेकर डगला का खेड़ा के रास्ते से भीलवाड़ा की ओर जाना सामने आया. गौरतलब है कि गत महीने एडिशनल एसपी सांखला के घर के बाहर से भी उनके दोस्त की कार चोरी हो गई थी. हालांकि कोतवाली पुलिस ने तीन-चार दिन के भीतर कार बरामद करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था. इस बीच, कोतवाली थाना प्रभारी संजीव स्वामी के अनुसार फुटेज के आधार पर बदमाश को चिह्नित किया जा रहा है. शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा.