जींद: एंंटी करप्शन ब्यूरो ने सदर थाना सफीदों में तैनात एक एएसआई को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गिरफ्तार एसआई एनडीपीएस के आरोपी की रिमांड ना लेने और बेल करवाने में मदद करने की एवज में तीस हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था. एसीबी ने रंगे हाथ एएसआई को अरेस्ट कर लिया. एबीसी ने पकड़े गए एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
कैथल के गांव खेड़ी सरफली निवासी सिंदर ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि उसके भाई शेर सिंह का नाम सदर थाना सफीदों में दस अगस्त 2023 को दर्ज एक एनडीपीएस के मामले में आया था. डिस्कलोजर में नाम आने के बाद जांच अधिकारी सुधीर उसके भाई की गिरफ्तारी पर दबाव बनाए हुए है और रिमांड ना लेने की एवज में 50 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है. 20 हजार रुपये वो इस मामले में ले चुका है.
शिकायतकर्ता ने कहा कि रिमांड ना लेने तथा बेल में सहायता करने के नाम पर 30 हजार रुपये की और डिमांड कर रहा है. शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया. जिसमें राजपत्रित अधिकारी के तौर पर सिंचाई विभाग के एसडीओ राहुल को तैनात किया गया. टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 के 60 नोट डयूटी मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित करके और पाउडर लगाकर दे दिए गये.
संपर्क साधने पर एएसआई सुधीर ने शिकायतकर्ता सिंदर को नागरिक अस्पताल की पार्किंग में बुला लिया. नोट थमाए जाने के बाद इशारा मिलते ही टीम ने उसे काबू कर लिया. तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से रिश्वत राशि के तीस हजार रुपये बरामद हो गए. एबीसी ने पकड़े गए एएसआई सुधीर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एबीसी के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने एएसआई के खिलाफ शिकायत दी थी. उसने आरोप लागाया था उसके भाई को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में उसकी रिमांड ना लेने और जमानत में मदद करने के लिए वो पैसा मांग रहा है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- 2 IAS गिरफ्तार होने के बाद हरियाणा सरकार का नया फरमान, बिना परमिशन अधिकारी नहीं कर सकते संपत्ति लेनदेन
ये भी पढ़ें- जयवीर आर्य को पंचकूला कोर्ट ने भेजा एक दिन की रिमांड पर, रिश्वत के मामले में एसीबी ने किया है गिरफ्तार