अलवर: जयपुर में सीएम काफिले में बहरोड जिले के नीमराणा के काठ का माजरा निवासी सुरेंद्र चौधरी की मौत मामले में परिजनों ने शनिवार देर शाम नीमराणा पुलिस थाने के सामने विरोध जताया. परिजनों का आरोप है कि एक महीना बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई मुआवजा और परिजनों को ना तो नौकरी दी, ना ही कोई पैकेज दिया. इसी के चलते विरोध जताने थाने पहुंचे हैं.
नीमराणा थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार शाम को सीएम काफिले में हुई एएसआई की मौत मामले में परिजन थाने पर आए थे. उनकी मांग थी कि अब तक सरकार ने मृतक सुरेंद्र सिंह के परिजनों को कोई सहायता नहीं दी और ना ही सुरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा दिया. जिस पर परिजनों के द्वारा ज्ञापन दिया गया है. परिजनों को मंगलवार तक का समय दिया गया है. ज्ञापन देने के बाद परिजन वापस लौट गए.
पढ़ें: दुर्घटना या षड्यंत्र! DCP ईस्ट को सौंपी गई सीएम काफिले के साथ हुए हादसे की जांच की जिम्मेदारी
गाड़ी चालक ने मारी थी टक्कर: एक महीने पहले जयपुर में सीएम ड्यूटी में लगे एएसआई सुरेंद्र चौधरी को कार चालक ने टक्कर मार दी थी. इलाज के दौरान एएसआई की मौत हो गई थी. सीएम भजनलाल एएसआई के पैतृक गांव काठ का माजरा गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने मृतक सुरेंद्र चौधरी को श्रदांजलि देकर परिजनों को ढांढस बंधाया था.