पटनाः लोकसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है. बिहार मे भी 14 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है जिसके बाद दावे-प्रतिदावे का दौर शुरू हो चुका है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बार बिहार में NDA का खाता नहीं खुलेगा. तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने जमकर खरी-खोटी सुनाई.
'उसका जीरो शून्य हो जाएगा, पूरा खानदान समाप्त हो जाएगा' : NDA के जीरो पर आउट होने के तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि अरे उसके पिताजी को बोलो उसका जीरो शून्य हो जाएगा और उसका पूरा खानदानवाद समाप्त हो जाएगा.
'पप्पू गप्पू सप्पू ढप्पू से नहीं चलने वाली सरकार': अश्विनी चौबे ने कहा कि "ये लोग सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं लेकिन इनकी सरकार नहीं बननेवाली है. ये ऊपर पप्पू और ये नीचे गप्पू, बगल में सप्पू और इधर बगल में लप्पू.पप्पू. गप्पू सप्पू ढप्पू से सरकार नहीं चलनेवाली है. देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. देश में अब फिर से तीसरी महाशक्ति बननेवाली है."
'कर्नाटक का फॉर्मूला लागू करने की मंशा सामने आईः' केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जो लोग धर्म के आधार पर आरक्षण का दुरुपयोग करना चाह रहे हैं, वो गलत है और उनकी सोच जनता जान रही है. अगर भूल से भी देश में इनकी सरकार बनी तो कर्नाटक की तर्ज पर पिछड़ों-अति पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को दे देंगे.
तेजस्वी ने कही थी जीरो पर आउट होने की बात: बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी जनसभाओं में लगातार कह रहे हैं कि इस बार बिहार में इतिहास बनेगा और NDA का खाता नहीं खुलेगा. तेजस्वी ये भी आरोप लगा रहे हैं कि इस बार NDA सत्ता में आया तो संविधान और आरक्षण खत्म हो जाएगा.